img-fluid

नजर आने लगा इंदौरी मेट्रो का स्वरूप

August 02, 2022

इंदौर। एक साल बाद मेट्रो प्रोजेक्ट (Metro Project) के पहले चरण के तहत सुपर कॉरिडोर (Super Corridor) से एमआर-10 (MR-10) होते हुए बापट चौराहा (Bapat Chauraha) और रिंग रोड (Ring Road) तक मेट्रो (Metro) की पहली ट्रेन (Train) चलाने का सपना देखा जा रहा है। फिलहाल रात-दिन मेट्रो प्रोजेक्ट में तेज गति से काम चल रहा है और अब उसका एक हिस्सा आकार लेता भी नजर आ रहा है। एमआर-10 पर पिलरों के बीच सेगमेंट जोडऩे का जो काम चल रहा है उसमें एक हिस्सा तैयार होकर इस तरह नजर आ रहा है। 33.53 किलोमीटर का ट्रैक पहले चरण में तैयार किया जा रहा है।


एयरपोर्ट (Airport) से लेकर सुपर कॉरिडोर होते हुए एमआर-10 और वहां से बापट चौराहा के बाद होटल सायाजी, रेडिसन से रोबोट चौराहा तक पिलरों के निर्माण के साथ ही सेगमेंट लॉन्चिंग चल रही है। अब इसके बाद ट्रैक यानी पटरियों को बिछाने का काम शुरू किया जाएगा। मेट्रो प्रोजेक्ट से जुड़े सभी बड़े टेंडरों की भी मंजूरी लगातार जारी है। कल सुपर कॉरिडोर पर ड्रीलिंग रिग मशीन कीचड़ में फिसलने से पलट भी गई। हालांकि बेरिकेट्स लगे होने के कारण कोई दुर्घटना नहीं हुई। मगर अब एहतियात और बढ़ाई जा रही है। विशालकाय मशीनों, क्रेनों के साथ मेट्रो प्रोजेक्ट का काम चल रहा है। दो निर्माण एजेंसियां इस कार्य में जुटी हैं। दिलीप बिल्डकॉन के अलावा आरवीएनएल को ठेका सौंपा गया है। अभी सुपर कॉरिडोर और रेडिसन चौराहा पर मेट्रो स्टेशन का काम भी शुरू किया गया और इसके लिए भी पिलरों का निर्माण किया जा रहा है। इलेक्टीफिकेशन सहित 75 एकड़ में बन रहे विशाल डिपो का काम भी शुरू हो गया है। इंदौर-भोपाल के लिए 156 कोच खरीदे भी जा रहे हैं, जो पहले चरण में इस्तेमाल किए जाएंगे।

Share:

  • भाजपा कर रही पार्षदों की लोकप्रियता का आंकलन

    Tue Aug 2 , 2022
    भोपाल। आपराधिक प्रवृति के लोगों को राजनीति की मुख्य धारा से दूर रखने के लिए भाजपा न सिर्फ उसके चुनाव चिन्ह पर चुनाव जीतने वाले पार्षदों बल्कि अन्य दलों के साथ ही हाल के चुनाव में निर्दलीय हैसियत से चुन कर आए पार्षदों की सम्पूर्ण कुंडली बनाने का काम रही है। पार्टी ने एक व्यवस्था […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved