मनोरंजन

भारत के सबसे तेज पॉपुलर सिंगर बने अरिजीत सिंह, विदेशी गायकों को भी पीछे छोड़ा

नई दिल्‍ली (New Dehli) । अरिजीत सिंह (Arijit Singh) ने डेरेक, द वीकेंड, रिहाना (Rihanna) और एडेले जैसे सिंगर्स (singers) को भी इस लिस्ट (List) में पछाड़ा है। अरिजीत की पॉपुलैरिटी (popularity) में यह ग्रोथ (growth) पिछले 8 महीने में उनके द्वारा चुने और गाए गए गानों की वजह से भी आई है।


भारत के सबसे लोकप्रिय सिंगर्स में से एक अरिजीत सिंह ने ग्लोबल सेंसेशन टेलर स्विफ्ट, बिले एलिश और एमिनेम जैसे गायकों को भी पॉपुलैरिटी के मामले में पीछे छोड़ दिया है। स्पॉटिफाई की सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले सिंगर्स की लिस्ट में अरिजीत सिंह को तीसरा स्थान मिला है। अरिजीत सिंह अब सिर्फ एड शरीन और Ariana Grande से पीछे हैं। बड़ी बात यह भी है कि इस लिस्ट में उनसे आगे एक भी भारतीय सिंगर नहीं है।

तेजी से बढ़ा अरिजीत के करियर का ग्राफ
अरिजीत सिंह ने डेरेक, द वीकेंड, रिहाना और एडेले जैसे सिंगर्स को भी इस लिस्ट में पछाड़ा है। अरिजीत की पॉपुलैरिटी में यह ग्रोथ पिछले 8 महीने में उनके द्वारा चुने और गाए गए गानों की वजह से भी आई है। यूं तो अरिजीत सिंह शुरू से ही भारतीय लिसनर्स की पहली पसंद रहे हैं, लेकिन पिछले कुछ वक्त में उनके चाहने वालों की गिनती काफी तेजी से बढ़ी है।

अरिजीत सिंह के सुपरहिट गानों में ये नाम
अरिजीत सिंह के लेटेस्ट गानों की बात करें तो इसमें शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ से उनका गाना ‘चलेया’ शामिल है। इस गाने को लिखा है कुमार ने और कंपोज किया है अनिरुद्ध रविचंदर ने। बता दें कि सुपरस्टार शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ सितंबर में ही रिलीज होनी है, जिसे लेकर फैंस सुपर एक्साइटेड हैं।

अरिजीत सिंह के सुपरहिट गानों की लिस्ट में तुम क्या मिले, झुमका, वे कमलेया, तुम्हें कितना प्यार करते और पसूड़ी जैसे गाने शामिल हैं। अरिजीत सिंह के गानों की मौजूदगी पिछले दिनों रिलीज हुई लगभग सभी सुपरहिट फिल्मों में भी रही है।

Share:

Next Post

हिमाचल-उत्तराखंड में बारिश से भारी तबाही, जून से अब तक 230 लोगों की गई जान

Fri Aug 18 , 2023
– इस सप्ताह 84 मौतें और 30 लोग लापता, पंजाब में भी गई चार की जान नई दिल्ली (New Delhi)। हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) और उत्तराखंड (Uttarakhand) में हुई बारिश तथा भूस्खलन (rains and landslides) ने भारी तबाही मचाई (Heavy caused havoc) है। इन दोनों राज्यों में जून महीने से लेकर अब तक 230 से […]