• img-fluid

    कोलकाता डॉक्टर मर्डर केस पर अरिजीत सिंह ने किया रिएक्ट, जारी किया गाना

  • August 29, 2024

    नई दिल्ली: कोलकाता डॉक्टर रेप केस पर बॉलीवुड सितारों ने खुलकर अपना गुस्सा जाहिर किया था. जॉन अब्राहम ने लड़कों को खुली चेतावनी दी थी कि लड़कों सुधर जाओ. अब सिंगिंग की दुनिया के बादशाह अरिजीत सिंह ने भी इस केस में न्याय की मांग पर एक गाना पेश किया है, जिसे लोग पसंद कर रहे हैं.

    कोलकाता रेप और मर्डर केस को लेकर लोगो में आक्रोश अब भी कम नहीं हुआ है. पूरे देश में इस केस को लेकर लोग न्याय की मांग कर रहे हैं. कई फिल्मी सितारों ने भी इस केस में न्याय की मांग कर अपना गुस्सा जाहिर किया था. कोलकाता के हॉस्पिटल में ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुई इस घटना ने कोलकाता में खलबली मचा दी थी. अब बॉलीवुड के मशहूर सिंगर अरिजीत सिंह ने इस मामले पर अपना एक नया गाना रिलीज करते हुए न्याय की मांग की है.


    सामने आए इस गाने को अरिजीत सिंह ने अपने यूट्यूब चैनल के जरिए लोगों तक पहुंचाया है. गाने को कंपोज, लिखा और गाया भी अरिजीत सिंह ने ही है. टाइटल है, आर कोबे है जिसका मतलब होता है कि ‘ये कब खत्म होगा’. इस पूरे गाने के वीडियो में आपको मुट्ठी बांधे एक हाथ नजर आता रहेगा. इस गाने में नजर आ रहे हाथ की कलाई पर गाने का टाइटल शेयर किया गया है, इसमें अरिजीत ने लिखा- ये गीत सिर्फ एक प्रोटेस्ट सॉन्ग नहीं है – यह कार्रवाई का आह्वान है.

    वायरल हो रहे अरिजीत सिंह के इस गाने पर लोग अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं. सोशल मीडिया कुछ लोग अरिजीत सिंह की तारीफ कर रहे हैं तो कुछ उनकी आलोचना कर रहे हैं और पूछ रहे हैं कि अरिजीत सिंह ने इस पूरे मामले पर रिएक्टर करने में इतना वक्त क्यों लिया. दूसरी ओर कुछ यूजर्स अरिजीत सिंह की तारीफ कर रहे हैं.

    Share:

    Interesting revelation: Will there be a fierce fight between Akshay Kumar and Stree in Stree 3?

    Thu Aug 29 , 2024
    Mumbai. Stree 2 has received immense love from the audience. The film has also done wonders in terms of box office earnings. The audience has liked Stree 2 so much that Stree 3 is being discussed on social media. Everyone was surprised to see Akshay Kumar’s cameo in Stree 2. Now people are speculating that […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved