नई दिल्ली। भारतीय सेना के टैंक और लड़ाकू वाहनों ने दुश्मन के ठिकानों पर हमला करने के लिए पूर्वी लद्दाख सेक्टर में सिंधु नदी को पार करने का अभ्यास किया। भारतीय सेना के टैंक (टी -90 भीष्म) और बीएमपी लड़ाकू वाहनों ने पूर्वी लद्दाख में सिंधु नदी को पार करने के लिए हुए इस अभ्यास में भाग लिया। जानकारी के अनुसार, पूर्वी लद्दाख सेक्टर में भारतीय सेना के नए हथियार और उपकरण तैनात किए गए हैं। नई हथियार प्रणालियों में धनुष- मेड इन इंडिया होवित्जर, एम 4 क्विक रिएक्शन फोर्स वाहन और सभी टेरेन वाहन शामिल हैं।
भारतीय सेना के बीएमपी इन्फैंट्री कॉम्बैट वाहनों ने अभ्यास करते हुए पूर्वी लद्दाख के न्योमा में सिंधु नदी को पार कर अपना पराक्रम दिखाया। सैन्य अभ्यास के बारे में बताते हुए कैप्टन वी मिश्रा ने बताया, “इस ड्रिल में 155 मिमी x 45 कैलिबर धनुष मेड इन इंडिया होवित्जर भी शामिल हुआ। यह आधुनिक टू-सिस्टम मेक इन इंडिया योजना के तहत जबलपुर की एक गन कैरिज फैक्ट्री में बनाया गया है और यह पिछले साल से यहां तैनात है। यह 48 किलोमीटर के लक्ष्य की सटीकता के साथ समुद्र तल से 4000 मीटर से ऊपर लक्ष्य साधने की क्षमता रखता है। इसमें छह तरह के गोला-बारूद फायर किए जा सकते हैं और यह पहली ही फायर में तीन राउंड फायर कर सकता है। इसे बोफोर्स की प्रौद्योगिकी हस्तांतरण के तहत तैयार किया गया है, लेकिन भारत ने इसे मेक इन इंडिया योजना के तहत खुद ही बनाया है।
सोनीपत: कभी ट्रक चालक के साथ सवारी, कभी डिलीवरी बॉय के साथ बाइक राइड, तो कभी मैकेनिक के साथ बाइक रिपेयर करना… हाल के दिनों में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का अलग-अलग अंदाज देखने को मिला है. राहुल गांधी अलग-अलग वर्ग के लोगों के साथ मुलाकात कर उनका हाल जान रहे हैं. इसी […]
पटना । बिहार में (In Bihar) पटना जिले (Patna District) की मोकामा विधानसभा सीट पर (On Mokama Assembly Seat) हो रहे उपचुनाव (By-Election) के लिए में दो बाहुबलियों की पत्नियों में (Between the Wives of Two Bahubalis) कड़ी टक्कर है (There is a Tough Competition) । राजद की ओर से एक तरफ बाहुबली अनंत सिंह […]
नई दिल्ली (New Delhi) । विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A. (Opposition alliance INDIA) ने 14 टीवी पत्रकारों (TV journalists) की लिस्ट जारी की है. कहा गया है कि इनके टीवी शो में उनके मीडिया प्रतिनिधि (media representative) या प्रवक्ता हिस्सा नहीं लेंगे. इसपर अब राजनीति और विरोध तेज हो गया है. बीजेपी (BJP) ने इसकी निंदा की […]
नई दिल्ली: यूपी में मृतप्राय कांग्रेस इन दिनों अपना परिवार बढ़ाने में जुटी है. दशकों तक यूपी और दिल्ली में राज करने वाली कांग्रेस हाशिए पर है. न संगठन बचा न पार्टी के पास अपना व्यापक वोट बैंक है. सारे जतन अब तक बेकार साबित हुए. पार्टी के लोगों को ‘प्रियंका दीदी’ से बड़ी उम्मीदें […]