बड़ी खबर

‘किसान’ बन गए राहुल गांधी! यहां खेत में चलाया ट्रैक्टर, एक फुट पानी में की धान रोपाई

सोनीपत: कभी ट्रक चालक के साथ सवारी, कभी डिलीवरी बॉय के साथ बाइक राइड, तो कभी मैकेनिक के साथ बाइक रिपेयर करना… हाल के दिनों में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का अलग-अलग अंदाज देखने को मिला है. राहुल गांधी अलग-अलग वर्ग के लोगों के साथ मुलाकात कर उनका हाल जान रहे हैं. इसी कड़ी में अब राहुल गांधी किसान बन कर खेती करते नजर आए हैं.

राहुल गांधी की ताजा तस्वीरें सामने आई है जिनमें वो हरियाणा के सोनीपत के गोहाना में खेत में ट्रैक्टर चलाते दिखे हैं. साथ ही, वो यहां किसानों के साथ धान के खेत में रोपाई करते नजर आए. आपने राहुल गांधी को अलग-अलग अंदाज में देखा होगा, लेकिन यह पहली बार है वो खेत में धान की रोपाई करते दिख रहे हैं.

दिल्ली से शिमला जाने के दौरान राहुल गांधी हरियाणा के सोनीपत जिले के गोहाना के बरोदा हल्के और मदीना गांव में जा पहुंचे. यहां किसान खेत में धान की रोपाई कर रहे थे. राहुल गांधी ने खेत में उतर कर किसानों के साथ धान की रोपाई की. इतना ही नहीं, उन्होंने किसानों के साथ ट्रैक्टर भी चलाया. राहुल गांधी ने किसानों से साथ बैठकर बातचीत की, और उनका हाल भी जाना.


राहुल गांधी के गांव में पहुंचने की सूचना जैसे ही लोगों को हुई तो वहां बरोदा से कांग्रेस के विधायक इंदू राज नरवाल फौरन वहां पहुंचे. हालांकि, सुरक्षा कारणों के चलते उनकी राहुल गांधी से मुलाकात नहीं हो पाई. कांग्रेस विधायक इंदुराज नरवाल ने बताया कि उन्हें इसकी सूचना ग्रामीणों से मिली थी. उन्होंने राहुल गांधी के मदीना और बरोदा हल्के में आने के लिए आभार व्यक्त किया.

इंदू राज नरवाल ने कहा कि राहुल गांधी किसानों की आवाज उठाने के लिए यहां पहुंचे थे. वहीं, कांग्रेस विधायक जगबीर मलिक की माने तो राहुल गांधी में हुनर की कमी नहीं है. वो गरीब तबके के लोगों का दर्द जानते और समझते हैं.

Share:

Next Post

'साहब, हमें मरने की इजाजत दे दो,' पिता और बेटियों ने एसपी से लगाई गुहार? दर्दनाक है कहानी

Sat Jul 8 , 2023
नरसिंहपुर: मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले में एक शख्स ने पुलिस अधीक्षक (SP) से परिवार सहित इच्छा मृत्यु की अनुमति मांगी है. शख्स की बेटियों का आरोप है कि उनकी मां की हत्या हो गई है. हत्या से पहले मृतका के साथ कुछ गलत भी हुआ. बेटियों का कहना है कि वे इस मामले में […]