भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

अर्पण बने पीपुल्स के संपादक, भोजराज गए नागपुर लोकमत

शहर और सूबे में बारिशों के दौर थम चुके हैं। इस दरम्यान कुछ चेनल और अखबारों में सहाफियों (पत्रकारों) ने अपने नए काम की शुरुआत करी है। इस कड़ी में पेले जि़कर करेंगे। अपने गवालियर के भन्नाट भाईसाब अर्पण राउत का। भाई मियां की जित्ती भेतरीन जिस्मानी फिटनेस हेगी उत्ती उम्दा इनकी सहाफत भी है। जिम जाने, साइकिलिंग करने के शौकीन अर्पण देखने मे किसी बॉडी बिल्डर से कम नहीं लगते। मियां खां का एक हुनर किसी मोटिवेशनल स्पीकर की तरा बोलने का बी हेगा। अर्पण ने कुच दिन क़ब्ल पीपुल्स समाचार के गवालियर एडिशन में बतौर संपादक गज़़ब एंट्री मारी है साब। पिरदेश टुडे छोडऩे के बाद कुछ लोग सोच रए थे के इनकी फिलिम पिट गई। लिखने पढऩे के अलावा अर्पण भाई की गवालियर के पुलिस, पिरशासन और सियासी हल्क़ों में उम्दा मारपकड़ हेगी।


यकीनन इसका फ़ायदा अखबार को मिलेगा। उधर एक रिपोर्टर के तौर पर अखबारनवीसी का आगाज कर गुजि़श्ता 25 साल से समाचार संपादक व संस्करण प्रभारी के तौर पर नईदुनिया, पत्रिका व दैनिक भास्कर में मध्यप्रदेश, महाकोशल व छत्तीसगढ़ में काम करने के बाद अब भोजराज उच्चसरे ने नागपुर का रुख कर लिया है। मध्यप्रदेश की पत्रकारिता से निकल के ये लोकमत समाचार नागपुर में कॉपी एडिटर की अहम जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। उधर सीनियर जर्नालिस्ट आबिद मुमताज ने ईएमटी छोड़ के एसीएन न्यूज़ का दामन थाम लिया है। मुख्तलिफ बीट में काम करने का आबिद मियां को भेतरीन तजर्बा हेगा। मशहूर एंकर रोमिता तिवारी ने इंडिया टुडे ग्रुप छोड़ के न्यूज़ नेशन नोएडा से नई शुरुआत कर दी है। भोपाल के भन्नाट चेनल आईएण्डी 24 में दीपक द्विवेदी आ गए हैं। दीपक अभी ईटीवी भारत मे काम कर रहे थे। ईटीवी, बंसल न्यूज़ आईबीसी 24 और भास्कर की सेल्स और मार्केटिंग टीम में अपने हुनर का लोहा मनवा चुके राजन मेहता ने नए न्यूज चैनल टीवी 27 न्यूज में बतौर मार्केटिंग हेड ज्वाइन किया है। आप सभी हजऱात को अपने नए ठौर-ठिकानों की दिली मुबारकबाद।

Share:

Next Post

बांधवगढ़ में बनेगा Elephant Field Station

Wed Sep 7 , 2022
हाथियों के झुंड के मूवमेंट की रहेगी जानकारी, आने वाली समस्या पर भी रहेगी नजर भोपाल। पिछले चार साल से जंगली हाथियों की समस्या से जूझ रहे बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में अब एलीफेंट फील्ड स्टेशन बनाया जाएगा। मध्यप्रदेश के वन विभाग ने यह काम वाइल्ड लाइफ ट्रस्ट ऑफ इंडिया को सौंपा है। इसके लिए वाइल्ड […]