img-fluid

ओवैसी का तेजस्वी यादव पर हमला, बोले- उनका वोटर मोदी की गोद में बैठकर चाय पी रहा और ये अहंकार में डूबे

October 07, 2025

मधुबनी । असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) बिहार चुनाव (Bihar elections) में ऐक्टिव मोड में आ चुके हैं। उन्होंने सोमवार को मधुबनी जिले के जीरो माइल में एक जनसभा को संबोधित किया और तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) पर सीधा हमला बोला। उन्होंने कहा कि इन लोगों की वजह से ही भाजपा जीत जाती है और ये लोग AIMIM पर बी टीम जैसा आरोप लगाते हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा (BJP) इसलिए जीतती है कि तेजस्वी का वोटर मोदी की गोद में बैठकर चाय पी रहा है। ये अपने वोटर को समझा नहीं पाते और ओवैसी पर आरोप लगाते हैं। उन्होंने तेजस्वी को संबोधित करते हुए कहा कि यदि आप इसी तरह गुरूर में रहेंगे तो बिहार को नुकसान होगा। इसके लिए बिहार की जनता आपको माफ नहीं करेगी।

हैदराबाद के सांसद ने खचाखच जुटी भीड़ के बीच कहा कि 70 साल का अरसा यह समझने के लिए काफी होता है कि जब तक मुस्लिम समाज अपनी लीडरशिप तैयार नहीं करेगा, तब तक उसके मसलों पर बात नहीं हो पाएगी। उन्होंने कहा कि बिहार में आज मुस्लिमों की आबादी 19 फीसदी है। यह आबादी इतनी बड़ी है कि आपके बिना कोई हुकूमत नहीं बन सकती है और ना ही कोई सियासी फैसला लिया जा सकता है। मैं यह बताने आया हूं कि आप वोट डालकर घर न बैठ जाएं। मेरी गुजारिश है कि आप लोग अपनी लीडरशिप तैयार करें। AIMIM की ओर से जो लड़ाई लड़ी जा रही है, उसमें आपका सहयोग जरूरी है। यह लड़ाई आपकी है।


हम नहीं चाहते कि बिहार में दोबारा नीतीश और भाजपा लौटें
बिहार में 60 फीसदी आबादी 25 साल से कम आयु के बुजुर्गों की है। मैं अपील करूंगा कि वोट डालने जाएं तो युवाओं के भविष्य का ध्यान रखें। सालों तक आपने राजनीतिक दलों को जिताया, लेकिन आपको क्या मिला है। आप जानते हैं कि भारत में कट्टरता चरम पर है और मुस्लिमों के खिलाफ नफरत इतनी बढ़ गई है कि ट्रेन में एक शख्स ने गोलियां चला दीं। मुसलमान चाहते हैं कि आपको इंसाफ मिले। हम चाहते हैं कि आप मुसलमानों के साथ इंसाफ हो। मजलिस नहीं चाहती कि बिहार में दोबारा नीतीश कुमार और भाजपा की सरकार बने।

लालू को खत लिखा था, पर कोई जवाब नहीं आया
ओवैसी ने कहा कि इसलिए हमने कांग्रेस और लालू यादव को खत लिखकर कहा कि हमारे साथ गठबंधन करिए और 6 सीटें दीजिए। हमारी मांग थी कि यदि आपकी सत्ता बनती है तो हमारे किसी विधायक को मंत्री ना बनाएं, लेकिन भाजपा की फिरकापरस्ती से लड़ने की जरूरत है। फिर भी उन्होंने हमारे ऑफर को स्वीकार नहीं किया। अब यदि नतीजा कुछ अलग आया तो आपको पता चलेगा कि कौन मोदी को बिहार में आने से रोक रहा था। ये लोग बार-बार बी टीम का आरोप लगाते हैं। इन्हें समझ आना चाहिए कि इनकी वजह से भाजपा जीत रही है। भाजपा इसलिए जीतती है कि तेजस्वी का वोटर मोदी की गोद में बैठकर चाय पी रहा है।

Share:

  • ऑनलाइन सर्विस चार्ज बढ़ाकर ग्राहकों को झटका दे रहे बैंक... SBI ने की नई शुल्क शर्तों की घोषणा

    Tue Oct 7 , 2025
    नई दिल्ली। ऑनलाइन सर्विसेज के चार्ज (Online Services charge) बढ़ाकर बैंक (Bank) ग्राहकों को झटका दे रहे हैं। बैंकों द्वारा धीरे-धीरे सेवाओं पर शुल्क बढ़ाया जा रहा है। देश के सरकारी और निजी बैंकों (Government and Private Banks) ने कई नई सेवा शुल्कों की घोषणा की है, जो आगामी दिनों से लागू होंगे। एसबीआई (SBI) […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved