
जयपुर। राजस्थान (Rajasthan) में कोरोना (Corona) के बढ़ते मामलों के बीच अब कोविड संक्रमण(covid Infection) मुख्यमंत्री आवास(Chief Minister’s residence) तक पहुंच गया है. इसी क्रम में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Chief Minister Ashok Gehlot) की धर्म पत्नी (Wife) सुनीता गहलोत (Sunita Gehlot) कोविड पॉजिटिव (Corona Positive) हो गई है. इसकी जानकारी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट कर दी.
CM ने लिखा, ‘मेरी पत्नी श्रीमती सुनीता गहलोत कोविड पॉजिटिव आ गई हैं. प्रोटोकॉल के अनुसार होम आइसोलेशन में उनका ट्रीटमेंट प्रारंभ हो गया है. अब मैं एहतियातन आइसोलेशन में रहकर चिकित्सकों एवं अधिकारियों के साथ शाम 8.30 बजे रोजाना होने वाली कोविड समीक्षा बैठक लूंगा.’ हालांकि, सुनीता गहलोत की रिपोर्ट के अनुसार अभी शुरुआती लक्षण है. लेकिन रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद सुनीता गहलोत को होम आइसोलेट कर दिया गया है. सीएम ने यह भी लिखा, ‘नियमों के मुताबिक अब मैं भी रोजाना होने वाली कोविड बैठक होम आइसोलेशन के जरिए ही लूंगा.’