
नई दिल्ली । चुनाव आयोग ने गुजरात और असम की तीन राज्यसभा सीटों पर उप-चुनाव की घोषणा कर दी है। यह सीटें सांसदों के निधन और इस्तीफे से खाली हुई थी।
चुनाव आयोग के अनुसार गुजरात की दो सीटें अहमद पटेल की 25 नवंबर को और अभय गणपत राय भारद्वाज के 1 दिसंबर को निधन के चलते खाली हुई थी। आयोग ने गुजरात से राज्यसभा के लिए दो अलग-अलग उपचुनाव कराने का फैसला किया है। असम से विश्वजीत दाईमारी के 21 नवंबर को इस्तीफे के चलते एक सीट खाली हुई थी। तीनों सीटों पर 1 मार्च को मतदान होगा और उसी दिन नतीजे आयेंगे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved