
जबलपुर। भेड़ाघाट थाना अंतर्गत धुंआधार पहाड़ी पर आज गुरुवार को उस वक्त हड़कंप मच गया जब झाडिय़ों के पास युवक का खून से सना हुआ शव बरामद किया गया। आसपास के लोगों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद मौके पर पुलिस टीम के साथ एफएसएल टीम, डॉग स्कवॉड पहुंची है। युवक को पहले चाकुओं से गोदा गया और फिर उसके सिर में पत्थर पटककर नृशंस हत्याकांड को अंजाम दिया गया। जिसका शव देखकर पुलिस कर्मियों के भी होश उड़ गए। तो वहीं, मर्डर कांड के बाद क्षेत्र में सनसनी का माहौल है। पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि धुंआधार की पहाड़ी में अज्ञात युवक उम्र करीब 40-45 वर्ष का शव बरामद किया गया है। युवक के सिर में पत्थर पटककर कुचल दिया गया हैए ताकि शव की शिनाख्त ना हो सके और पूरे शरीर में चाकुओं के गहरे घाव के निशान है। प्रारंभिक जांच में घटना स्थल के आसपास की पड़ताल की जा रही है। लेकिन अभी तक शव के पास कोई मोबाइल, पर्स आदि नहीं मिला है। कयास लगाए जा रहे है कि पहले हत्यारों ने शराब पार्टी कि और फि रइयुवक की बेरहमी से हत्या कर फरार हो गए।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved