
इलेक्ट्रानिक डिवाइस निर्माता कंपनी Audio-Technica ने अपने नए हेडफोन ATH-S220BT को लॉन्च कर दिया है। इस हेडफोन की बैटरी को लेकर 60 घंटे के बैकअप का दावा किया गया है। इसके अलावा इस हेडफोन के साथ लो लैटेसी मोड भी मिलता है। ATH-S220BT के साथ दो डिवाइस को एक साथ कनेक्ट भी किया जा सकता है, हालांकि एक बार में एक ही डिवाइस पर म्यूजिक प्ले होगा। Audio-Technica ATH-S220BT में गूगल असिस्टेंट और एपल सिरी का भी सपोर्ट है और इसमें रैपिड चार्जिंग भी है।
Audio-Technica ATH-S220BT की कीमत
Audio-Technica ATH-S220BT की कीमत 59 डॉलर यानी करीब 4,400 रुपये है। ATH-S220BT को ब्लैक, नेवी ब्लू और व्हाइट कलर में खरीदा जा सकता है। इसकी बिक्री फिलहाल अमेरिका में हो रही है, भारतीय बाजार में इसकी उपलब्धता और कीमत को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है।
ATH-S220BT में 3.7V की लिथियम पॉलिमर बैटरी दी गई है जिसके बैकअप को लेकर 60 घंटे का दावा किया गया है। दावा है कि महज 10 मिनट की चार्जिंग में 3.5 घंटे का बैकअप मिलेगा। चार्जिंग के लिए यूएसबी टाईप-सी पोर्ट मिलेगा। हेडफोन का वजन 180 ग्राम है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved