खेल

ऑस्ट्रेलिया ने पहले वनडे में इंग्लैंड को 19 रन से हराया

मैनचेस्टर। जोश हेजलवुड और एडम जाम्पा की बेहतरीन गेंदबाजी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को एक रोमांचक मुकाबले में 19 रन से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला में 1-0 की बढ़त हासिल की। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 9 विकेट 294 रन बनाये। जवाब में इंग्लैंड की टीम 275 रन ही बना सकी। जाम्पा ने 4 और हेजलवुड ने 3 विकेट लिए। पैट कमिंस और मिचेल मार्श को 1-1 विकेट मिला।

शुक्रवार देर रात खेले गए इस मुकाबले में इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन के टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया, जिसे जोफ्रा आर्चर ने सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (6) को बोल्ड कर सही साबित किया। पारी के 10वें ओवर में मार्क वुड ने कप्तान आरोन फिंच (16) को विकेटकीपर जोस बटलर के हाथों कैच कराया।

मार्कस स्टोइनिस (43 रन) और मार्नस लाबुशेन (21) अच्छी शुरूआत को बड़ी पारी में नहीं बदल सके। विकेटकीपर एलेक्स कैरी (10 रन) जब पवेलियन लौटे तो टीम का स्कोर पांच विकेट पर 123 रन था। इसके बाद ग्लेन मैक्सवेल (77 रन) और मिशेल मार्श (73 रन) ने छठे विकेट लिए रिकॉर्ड 126 रन की साझेदारी की।

आर्चर ने मैक्सवेल को बोल्ड कर इस साझेदारी को तोड़ा। मार्श ने 100 गेंद की पारी में छह चौके लगाये। वह वुड की गेंद पर एलबीडब्ल्यू हुए। मिशेल स्टार्क (नाबाद 19) ने पारी की आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर टीम के स्कोर को नौ विकेट 294 तक पहुंचाया। इंग्लैंड के लिए आर्चर और वुड ने तीन-तीन जबकि आदिल राशिद ने दो और क्रिस वोक्स ने एक विकेट चटकाए।

295 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लिश टीम 50 ओवरों में 9 विकेट पर 275 रन ही बना सकी।इंग्लैंड की ओर से सैम बिलिंग्स ने शानदार शतक लगाते हुए 118 रन बनाए, दूसरे छोर पर जॉनी बेयरेस्टो ने भी अच्छी बल्लेबाजी करते हुए 84 रनों की पारी खेली, लेकिन टीम को जीता नहीं पाए। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

लंका प्रीमियर लीग के लिए नीलामी 01 अक्टूबर को

Sat Sep 12 , 2020
कोलंबो। लंका प्रीमियर लीग (एलपीएल) के लिए खिलाड़ियों की नीलामी 01 अक्टूबर को होगी। श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने उक्त जानकारी दी। नीलामी में 150 अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी हिस्सा लेंगे,जिनमें क्रिस गेल, मुनाफ पटेल, डैरन सैमी, शाहिद अफरीदी, और शाकिब अल हसन जैसे बड़े खिलाड़ियों के नाम शामिल हैं। एलपीएल का उद्घाटन संस्करण 14 नवंबर से 6 […]