img-fluid

ऑस्ट्रेलिया ने आगामी 15 मई से भारत से आने वाली सीधी उड़ानों पर लगाई रोक

April 27, 2021

 

नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण (Corona infection) के कारण एकबार फिर दूसरे देशों से भारत (India) आने-जाने पर ग्रहण लगने के आसार बन गए हैं। भारत में कोरोना (Corona) के कहर को देखते हुए ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने आगामी 15 मई से भारत से आम मुसाफिरों को लेकर आने वाली सभी सीधी उड़ानों पर रोक लगाने का ऐलान किया है।

ऑस्ट्रेलिया के पीएम स्कॉट मॉरिसन (PM Scott Morrison) के कार्यालय ने खुद ट्वीट करके ये जानकारी दी है। आपको बता दें कि कोरोना वायरस की दूसरी लहर के कहर से भारत के ज्यादातर हिस्सों में कोहराम मचा हुआ है। पिछले 24 घंटे के दौरान देश में कोरोना के 3,23,144 नए मरीजों का पता लग चुका है। वहीं स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health) के आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना वायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या 1.76 करोड़ से भी ज्यादा हो चुकी है। हालांकि राहत की बात यही है कि संक्रमित होने वाले लोगों में से 1.45 करोड़ से ज्यादा लोग ठीक भी हो चुके हैं।


ऑस्ट्रेलियाई पीएम के कार्यालय की ओर से कहा गया है कि भारत के साथ अच्छे द्विपक्षीय रिश्ते होने के बावजूद मौजूदा समय में अपने देश के नागरिकों की सुरक्षा को देखते हुए मुसाफिरों की सीधी उड़ान को ऑस्ट्रेलिया आने की इजाजत नहीं दी जा सकती है। क्योंकि ऐसा करने से ऑस्ट्रेलिया में भी कोरोना के एकबार फिर बेकाबू रफ्तार से बढ़ने का खतरा बन सकता है।

Share:

  • डॉ. ने दिखाई इंसानियत, दर्द से जूझ रही थी गर्भवती, गोद में उठाकर इमरजेंसी वार्ड तक पहुंचाया

    Tue Apr 27 , 2021
    जींद. हरियाणा के जींद जिले के सिविल अस्पताल (Civil Hospital) में सोमवार शाम को डिप्टी सिविल सर्जन डॉ. रमेश पांचाल ने इंसानियत का परिचय दिया मुख्य गेट पर स्ट्रेचर न मिलने से गाड़ी में तड़प रही महिला को गोद में उठाकर इमरजेंसी (Emergency) तक पहुंचाया। उन्होंने कोरोना संक्रमण (Corona infection) की भी परवाह नहीं की। […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved