जीवनशैली धर्म-ज्‍योतिष

15 मई से इन राशियों की चमकने जा रही किस्‍मत, सूर्य के राशि परिवर्तन से मिलेंगे कई लाभ

नई दिल्ली (New Delhi)। सभी ग्रहों में सूर्य को सर्वोच्च माना जाता है। नौ ग्रहों के राजा सूर्य अपनी राशि जल्द बदलने जा रहे हैं। सूर्य इससे पहले मेष राशि में विराजमान थे। सूर्य मेष से निकलकर वृषभ राशि में 15 मई को दोपहर 11 बजकर 32 मिनट पर गोचर करेंगे। सूर्य वृषभ राशि में एक साल बाद गोचर करने जा रहे हैं।

ज्योतिष में सूर्य को आत्मा, पिता, राजनीति आदि का कारक माना जाता है। कुंडली में सूर्य के मजबूत होने से उच्च पद और मान-सम्मान की प्राप्ति होती है। ज्योतिषविदों के मुताबिक, मेष राशि में सूर्य उच्च का और तुला राशि में नीच का माना जाता है। सूर्य का गोचर सभी 12 राशियों को पूर्ण रूप से प्रभावित करेगा, लेकिन कुछ राशि के जातकों के लिए ये ज्यादा शुभ रहेगा, तो कुछ राशि के जातकों को सावधान व सतर्क रहने की सलाह दी गई है।

कर्क राशि
इस राशि में सूर्य दूसरे भाव के स्वामी है और वह वृषभ राशि में गोचर करते हुए इस राशि में नौवें भाव में होंगे। ऐसे में इस राशि के जातकों को भाव का पूरा साथ मिल सकता है। जीवन में कई तरह के बदलाव आ सकते हैं। लेकिन स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखने की जरूरत है। समाज में मान-सम्मान, पद-प्रतिष्ठा की बढ़ोतरी हो सकती है। इसके साथ ही आय के नए स्त्रोत खुल सकते हैं।


कन्या राशि
इस राशि में सूर्य बारहवें भाव के स्वामी है और वह इस राशि में सातवें भाव में गोचर कर रहे हैं। ऐसे में इस राशि के जातकों को बिजनेस में काफी अच्छा लाभ मिल सकता है। इसके साथ ही बिजनेस में भी अपार सफलता मिल सकती है, लेकिन बेकार में लड़ाई-झगड़े से बचकर रहें।

सिंह राशि
सूर्य के वृषभ राशि में प्रवेश करने से इस राशियों को विशेष लाभ मिलने वाला है। कार्यस्थल में आपके काम की प्रशंसा हो सकती है। ऐसे में उच्च अधिकारी आपसे प्रसन्न हो सकते हैं। धन लाभ के भी पूरे आसार नजर आ रहे हैं। आय के स्रोत खुल सकते हैं। परिवार के साथ अच्छा समय बीत सकता है। इसके साथ ही निवेश करने का प्लान बना रहे हैं, तो इस अवधि में कर सकते हैं।

कुंभ राशि
इस राशि के जातकों का परिवार के साथ अच्छा समय बीत सकता है। समाज में मान-सम्मान के साथ धन-प्रतिष्ठा की प्राप्ति हो सकती है। अपने सपनों को पूरा करने का मौका भी मिल सकता है। नौकरीपेशा लोगों को पदोन्नति और इंक्रीमेंट मिल सकता है। इसके साथ ही व्यापारियों को भी अपार लाभ मिलने के योग बन रहे हैं।

ये राशि वाले रहें सावधान
वहीं, इस गोचर के दौरान मेष, वृषभ, तुला, वृश्चिक राशि के जातकों को ध्यान देने की आवश्यकता है। इन राशि के जातकों की सेहत में गिरावट आ सकती है। बनते हुए कार्यों में विघ्न आ सकते हैं। खर्चों में अधिकता आ सकती है और अधिक प्रयास करने के बाद ही सफलता मिलने की संभावना बन सकती है, इसलिए इस समय में आपको ज्यादा प्रयास और ज्यादा मेहनत करने पर जोर देना होगा। पेशेवर जीवन में चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है।

नोट- उपरोक्‍त दी गई जानकारी व सुझाव सिर्फ सामान्‍य सूचना के आधार पर पेश की गई है हम इन पर किसी भी प्रकार का दावा नहीं करते हैं.

Share:

Next Post

पेशाब में दिखने वाले इस लक्षण को न करें इग्‍नोर, इस गंभीर बीमारी का हो सकता है इशारा

Sat May 13 , 2023
नई दिल्ली (New Delhi)। डायबिटीज यानी मधुमेह (Diabetes) एक ऐसी बीमारी है जो इंसान के खून में ग्लूकोज की तय सीमा से अधिक हो जाने पर होती है. इंसुलिन, अग्न्याशय (insulin, pancreas) द्वारा बनाया गया एक हार्मोन है, जो भोजन से ग्लूकोज को अलग कर कोशिकाओं (cells) में ऊर्जा के लिए उपयोग करने में मदद […]