
नई दिल्ली । ऑस्ट्रेलिया(Australia) के उप प्रधानमंत्री(Deputy Prime Minister) और रक्षा मंत्री रिचर्ड मार्ल्स(Defence Minister Richard Marles) इस सप्ताह भारत यात्रा(Visit to India) पर आ रहे हैं। यह दौरा इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में सुरक्षा सहयोग मजबूत करने के मकसद से किया जा रहा है। मार्ल्स 2 से 5 जून तक चार देशों – भारत, मालदीव, श्रीलंका और इंडोनेशिया – की यात्रा पर रहेंगे। भारत यात्रा के दौरान वे रणनीतिक साझेदारी को आगे बढ़ाने पर चर्चा करेंगे।
यह दौरा भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच व्यापक रणनीतिक साझेदारी की पांचवीं वर्षगांठ के मौके पर हो रहा है। यह रिचर्ड मार्ल्स का भारत में पहला दौरा होगा, जो ऑस्ट्रेलिया में एंथनी अल्बनीज़ की सरकार के दोबारा सत्ता में आने के बाद हो रहा है।
ऑस्ट्रेलियाई सरकार के बयान के अनुसार, मार्ल्स की भारत यात्रा दोनों देशों के साझा दृष्टिकोण को और मजबूत करने का प्रयास है, खासतौर पर हिंद महासागर क्षेत्र में। उन्होंने कहा, “इंडो-पैसिफिक को खुला, समावेशी और लचीला बनाए रखना ऑस्ट्रेलिया की प्राथमिकता है। मैं क्षेत्रीय नेताओं से मिलने और शांतिपूर्ण व सुरक्षित भविष्य के लिए मिलकर काम करने को लेकर उत्साहित हूं।”
गौरतलब है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 2022 में आर्थिक सहयोग और व्यापार समझौता (ECTA) पर हस्ताक्षर हो चुके हैं और अब दोनों देश व्यापक आर्थिक सहयोग समझौता (CECA) को लेकर बातचीत कर रहे हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved