खेल

ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम ने तीसरे एकदिनी में न्यूजीलैंड को रिकॉर्ड 232 रनों से हराया

ब्रिस्बेन। ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम ने न्यूजीलैंड को तीसरे और आखिरी एकदिनी मैच में 232 रन से हराकर रिकॉर्ड जीत दर्ज की। ऑस्ट्रेलियाई टीम की यह लगातार 21वें एकदिनी जीत थी। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम ने रिकी पोंटिंग के नेतृत्व वाली पुरुष टीम के लगातार 21 मैचों में जीत के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली।

पोंटिंग की टीम ने वर्ष 2003 में यह उपलब्धि हासिल की थी। न्यूजीलैंड के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए रेचल हाइंस के 96 और एलिसा हिली के 87 रनों की बदौलत 325 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया और फिर ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने न्यूजीलैंड को महज 99 रन पर ढेर कर दिया।

न्यूजीलैंड के लिए एमी सदरवेट ने सबसे ज्यादा 41 रन की पारी खेली जबकि मैडी ग्रीन ने 22 रन की बनाए। इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई के अंक तक भी नहीं पहुंच पाया।

यह महिला क्रिकेट में न्यूजीलैंड के खिलाफ किसी भी टीम की सबसे बड़ी जीत है। इससे पहले 2017 में भारतीय महिला टीम ने न्यूजीलैंड को 186 रन से हराया था। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा, जानिए पहला टेस्ट कहां?

Wed Oct 7 , 2020
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर चार मैचों की टेस्ट सीरीज के दौरान पहला टेस्ट एडिलेड में 17 दिसंबर से खेलेगी और यह दिन-रात्रि का मुकाबला होगा। एक रिपोर्ट में यह दावा किया गया है। ईएसपीएन क्रिकइंफो के अनुसार एडिलेड ओवल में गुलाबी गेंद के टेस्ट के बाद ‘बॉक्सिंग डे’ टेस्ट 26 दिसंबर […]