img-fluid

Ayushman ने अनुभव से मिलाया हाथ, फर्स्ट लुक के साथ किया ‘अनेक’ का ऐलान

February 03, 2021

हिट फिल्मों की गारंटी बन चुके अभिनेता आयुष्मान खुराना (Ayushman khurana) ने अपनी नई फिल्म की घोषणा कर दी है। इस फिल्म का नाम होगा ‘अनेक’ और इस फिल्म के साथ आयुष्मान फिल्म ‘आर्टिकल 15 ‘ के बाद एक बार फिर से फिल्ममेकर अनुभव सिन्हा के साथ काम करने के लिए तैयार हैं। इस अनाउंसमेंट के साथ ही आयुष्मान (Ayushman khurana) ने फिल्म से अपना फर्स्ट लुक भी फैंस के साथ साझा किया। फिल्म से अपने फर्स्ट लुक को सोशल मीडिया पर साझा करते हुए आयुष्मान खुराना ने लिखा-‘एक बार फिर से अनुभव सिन्हा सर के साथ काम करने का मौका मिला है… अनेक। पेश है मेरा फर्स्ट लुक जिसका नाम जोशुआ है। इसे अनुभव सिन्हा और भूषण कुमार प्रोड्यूस कर रहे हैं।’



फिल्म के इस फर्स्ट लुक में आयुष्मान खुराना (Ayushman khurana) अलग हेयरकट, दाढ़ी और आईब्रो में कट के साथ दिखाई दे रहे हैं। सोशल मीडिया पर आयुष्मान की इस अनाउंसमेंट के बाद फैंस इस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित है। हालांकि फिल्म के बारे में अभी ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई हैं।


गौरतलब है इससे पहले आयुष्मान खुराना और अनुभव सिन्हा ने साल 2019 में आई फिल्म ‘आर्टिकल 15 ‘ में साथ में काम किया था। अनुभव सिन्हा के निर्देशन में बनी इस फिल्म को दर्शकों ने काफी पसंद किया था और यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट हुई थी। वर्कफ़्रंट की बात करें तो आयुष्मान खुराना इस फिल्म के अलावा ‘डॉक्टर जी’ और ‘चंडीगढ़ करे आशिकी’ में नजर आएंगे।

Share:

  • कोलकाता को मिलेगी साहित्य नगरी की उपाधि

    Wed Feb 3 , 2021
    कोलकाता । पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता को आधिकारिक तौर पर साहित्य नगरी घोषित करने की तैयारियां पूरी हो गई हैं। ब्रिटिश काउंसिल ने कोलकाता नगर निगम के सामने यह प्रस्ताव रखा है कि महानगर को सिटी ऑफ लिटरेचर यानी साहित्य नगरी घोषित किया जाए। कोलकाता नगर निगम सूत्रों ने बताया है कि महानगर के […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved