क्रिसमस का त्योहार पूरे देश में 25 दिसंबर को धूमधाम से मनाया जाता है। इस साल भी इसे लेकर पूरे देश में एक अलग ही माहौल देखने को मिल रहा है। कोरोना वायरस महामारी के बावजूद मनोरंजन जगत में इस त्योहार को लेकर एक अलग ही क्रेज देखने को मिल रहा है। वहीं इस खास त्योहार का जश्न मनाते हुए बच्चन परिवार भी एक फ्रेम में नजर आया।
View this post on Instagram
दरअसल बच्चन परिवार भी इस साल सपरिवार क्रिसमस का त्योहार धूमधाम से मना रहा है। अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा ने इस सेलिब्रेशन की कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं,जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। दरअसल नाव्या नवेली नंदा ने बुधवार को इंस्टाग्राम पर क्रिसमस सेलिब्रेशन की चार तस्वीरें फैंस के साथ साझा की।
न तस्वीरों में से पहली तस्वीर में नव्या अपनी नानी जया बच्चन के साथ नजर आ रही हैं। इस तस्वीर में दोनों के हाथों में गुब्बारा है। वहीं दूसरी तस्वीर क्रिसमस ट्री की है, जिसे काफी अच्छे तरीके से सजाया गया है। तीसरी तस्वीर में नाव्या अपने भाई अगस्त्य के साथ मस्ती करती नजर आ रही है और चौथी तस्वीर में पूरा बच्चन परिवार एक साथ दिखाई दे रहा है। इस तस्वीर में अमिताभ बच्चन के साथ-साथ जया बच्चन, अभिषेक बच्चन, श्वेता बच्चन, ऐश्वर्या राय, अराध्या बच्चन और नताशा नंदा एक साथ पोज देते हुए नजर आ रहे हैं। तस्वीरों में सभी काफी खुश नजर आ रहे हैं।सोशल मीडिया पर इन तस्वीरों को काफी पसंद किया जा रहा है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved