डेस्क: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का दूसरा मैच एडिलेड के एडिलेड ओवल मैदान पर खेला गया. इस मुकाबले में टीम इंडिया को 10 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा. इसी के साथ ये सीरीज अब 1-1 की बराबरी पर आ गई है. सीरीज का पहला मैच पर्थ में खेला गया था, जहां टीम इंडिया ने बाजी मारी थी लेकिन इस बार ऑस्ट्रेलिया पलटवार करने में कामयाब रहा. इस मुकाबले के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की पॉइंट्स टेबल भी पूरी तरह से बदल गई है. पिछला टेस्ट जीतकर नंबर-1 बनी टीम इंडिया से अब ये ताज छिन गया है. साथ ही फाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को भी झटका लगा है.
एडिलेड टेस्ट से वहले टीम इंडिया का जीत प्रतिशत 61.11 था और वह पहले नंबर पर थी. लेकिन इस हार के बाद टीम इंडिया सीधे तीसरे नंबर पर आ गिरी है. टीम इंडिया का जीत प्रतिशत अब 57.29 हो गया है. वहीं, ऑस्ट्रेलिया की टीम अब तीसरे से सीधा पहले नंबर पर चली गई है. ऑस्ट्रेलिया का जीत प्रतिशत 57.69 से बढ़कर 60.71 हो गया है. यानि ऑस्ट्रेलिया ने लगातार दूसरी बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को बढ़ा दिया है. वहीं, साउथ अफ्रीका की टीम 59.26 जीत प्रतिशत के साथ दूसरे नंबर पर है. उसके पास पहले नंबर पर पहुंचने का मौका है, अगर वो श्रीलंका को दूसरे टेस्ट में भी हराती है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved