img-fluid

बालासाहेब ठाकरे का विजन आज भी रेलेवेंट लगता है और भविष्य में भी रेलेवेंट रहेगा – मनसे प्रमुख राज ठाकरे

January 23, 2026


मुंबई । मनसे प्रमुख राज ठाकरे (MNS chief Raj Thackeray) ने कहा कि बालासाहेब ठाकरे का विजन (Balasaheb Thackeray’s Vision) आज भी रेलेवेंट लगता है (Seems Relevant even Today) और भविष्य में भी रेलेवेंट रहेगा (Will remain relevant in Future) ।


  • महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) प्रमुख राज ठाकरे ने शिवसेना संस्थापक स्वर्गीय बालासाहेब ठाकरे की जयंती पर एक भावुक संदेश साझा किया। राज ठाकरे ने बालासाहेब के व्यक्तित्व, उनके राजनीतिक दर्शन, मराठी अस्मिता के प्रति उनके अटूट प्रेम और वर्तमान राजनीति पर तीखी टिप्पणी की। राज ठाकरे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, “आज स्वर्गीय बालासाहेब की 100वीं जयंती है। इतिहास में कई लोगों ने उनकी जन्म शताब्दी मनाई है और मनाएंगे, लेकिन ऐसा बहुत कम होता है कि कोई इंसान जिंदा न रहने पर भी लोगों की यादों में बना रहे और वह इंसान आज भी किसी प्रांत की राजनीति और सामाजिक मामलों को आकार देता रहे। ऐसा सिर्फ बालासाहेब के मामले में ही हो सकता है। और इसीलिए मुझे पूरा यकीन है कि बालासाहेब सिर्फ 100 साल बाद ही नहीं, बल्कि अपने जन्म के दो सौवें साल में भी लोगों की यादों में बने रहेंगे। तभी बालासाहेब को याद करने वाले मराठी लोग बंटे नहीं, टूटे नहीं, कुचले नहीं और जो चुपचाप अन्याय सहते हैं।”

    मनसे प्रमुख ने कहा कि आज वफादारी आसानी से बिक जाती है। उसूल आसानी से फेंक दिए जाते हैं और राजनीति पूरी तरह से प्रैक्टिकल हो गई है। आज राजनीति में सफलता इस बात से मापी जाती है कि चुनावी राजनीति में कितनी सफलता मिली और उसके लिए क्या-क्या हथकंडे अपनाए गए, न कि इस बात से कि कौन से मुद्दे सामने लाए गए, कितनी क्षेत्रीय और भाषाई पहचान जिंदा रखी गई। बालासाहेब के समय में ऐसी कोई उम्मीद नहीं थी और अगर होती भी, तो उन्होंने उम्मीद छोड़ दी होती। उन्हें खुद सत्ता पसंद नहीं थी, लेकिन आम कार्यकर्ताओं को सत्ता की पोजीशन पर बिठाकर उन्हें संतुष्टि मिलती थी। सत्ता आती-जाती रहती है। आज के शासक कल भले ही नाम के नाम रह जाएं, लेकिन बहुत कम लोग ऐसा असर डाल पाते हैं जो पीढ़ियों तक रहे। यही असर बालासाहेब की ताकत थी और यही उनकी विरासत है।”

    उन्होंने कहा कि बालासाहेब एक विजनरी थे। उनका विजन आज भी रेलेवेंट लगता है और भविष्य में भी रेलेवेंट रहेगा। इसीलिए वे टाइमलेस रहेंगे। जितना यह सच है कि बालासाहेब जैसा टैलेंट हमें दोबारा कभी नहीं दिखेगा, उतना ही यह भी सच है कि बालासाहेब जैसी पॉलिटिक्स अब कोई नहीं कर पाएगा, लेकिन यह बालासाहेब की आने वाली पीढ़ियों के हाथ में है कि वे देखें कि उनकी इमेज को कहीं कोई नुकसान न पहुंचे और मराठी भाषा और मराठी लोगों के लिए उन्होंने जो लड़ाई लड़ी, वह जलती रहे। और हम इसे मजबूती से करेंगे, यह मराठी लोगों से हमारा वादा है।”

    राज ठाकरे ने कहा कि भले ही बालासाहेब को कभी-कभी पॉलिटिक्स में लचीला रुख अपनाना पड़ा, लेकिन मराठी लोगों के लिए उनका प्यार जरा भी कम नहीं हुआ, बल्कि और मजबूत हो गया। ये वो वैल्यूज़ हैं जो हमारे साथ हैं। मैं आज एक बात दोहराता हूं कि अगर वे कभी पूरी तरह से बदली हुई पॉलिटिक्स में लचीला रुख अपनाते भी हैं, तो यह कभी भी मेरे पर्सनल फायदे या मतलब के लिए नहीं होगा। राज ठाकरे ने आगे कहा कि मैं उन हजारों लोगों में से एक हूं जो बालासाहेब का मराठी भाषा, मराठी इलाके और मराठी लोगों के लिए गहरा प्यार देखकर उनके साथ आए थे। इसलिए, ‘बालासाहेब’ और ‘मराठी’ इन दो शब्दों और मेरे महाराष्ट्र के सैनिकों के लिए मेरा भरोसा और प्यार जरा भी कम नहीं होगा। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना की तरफ से स्वर्गीय बालासाहेब की याद में विनम्र श्रद्धांजलि।

    Share:

  • Rape and murder of foreign tourists called a minor incident; MP's statement sparks outrage, demands for apology

    Fri Jan 23 , 2026
    Bengaluru: A statement by Koppal MP K. Rajasekhar Hitnal has sparked a controversy. Last year, an incident of rape of a foreign tourist and the murder of another tourist occurred in Sanapur village of Koppal. The Koppal MP described it as a minor incident during a program, which drew strong condemnation from the public. Several leaders […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2026 Agnibaan , All Rights Reserved