
संतनगर। उपनगर में निवासरत बैंक कर्मचारियों द्वारा गठित बैंकर्स क्लब द्वारा नए बैंककर्मी साथियों हेतु सदस्यता अभियान प्रारंभ कर दिया गया है। इस अभियान के तहत जितने भी संत हिरदाराम नगर एवं आसपास के क्षेत्रों के नए बैंक कर्मचारी हैं वे इस क्लब की सदस्यता ग्रहण कर सकते हैं। उक्त जानकारी क्लब के अध्यक्ष गुलाब जेठानी एवं महासचिव सुंदर किशनानी ने बताया कि नई सदस्यता अभियान के साथ-साथ क्लब के वर्तमान सदस्य भी अपना नवीनीकरण करवा सकते हैं। वहीं क्लब के कोषाध्यक्ष खुशाल टेकवानी ने बताया कि क्लब की वर्तमान सदस्य संख्या लगभग 400 है जो पूरे भारतवर्ष में विभिन्न बैंकों में विभिन्न पदों पर कार्यरत है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved