img-fluid

निजीकरण के विरोध में बैंककर्मी हड़ताल पर

March 15, 2021

भोपाल। सार्वजनिक क्षेत्र की दो बैंकों के निजीकरण के विरोध में बैंकों की दो दिन की देशव्यापी हड़ताल सोमवार से शुरू हो रही है। यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस के आह्वान पर हो रही हड़ताल में भोपाल में बैंक शाखाएं पूरी तरह से बंद हैं और अधिकारी, कर्मचारी हड़ताल पर हैं। हड़ताल के कारण चेक क्लियर नहीं होंगे, लेकिन जरू की सेवाएं जारी रहेंगी। इस संदर्भ में यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस के कोआर्डिनेटर वीके शर्मा ने बताया कि बैंक ऑफ बड़ौदा, बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, केनरा बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, इंडियन बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक, पंजाब एंड सिंध बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, यूको बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया समेत कुछ निजी बैंकों के अधिकारी व कर्मचारी भी इस हड़ताल में शामिल हुए हैं। इसके अलावा मप्र की क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक के अधिकारी एवं कर्मचारी भी हड़ताल पर हैं। इस कारण इन बैंकों की एक हजार से ज्यादा शाखाओं का कामकाज ठप है। गौरतलब है कि बैंककर्मी कुछ छोटे बैंकों का बड़े बैंकों में विलय का भी विरोध करते रहे हैं और अब प्रस्तावित निजीकरण को लेकर बैंककर्मियों में असंतोष बढ़ गया है।

ऑनलाइन लेन-देन का सहारा
बैंककर्मियों के दो दिन तक हड़ताल पर जाने से ग्राहकों के सामने दिक्कतें खड़ी हो सकती है। चूंकि बैंक शाखाओं में कामकाज ठप है, लिहाजा लोगों के पास ऑनलाइन तरीके से लेन-देन का ही सहारा रहेगा।

Share:

  • Jabalpur: किसान पंचायत से पहले पोस्टर फाड़ने पर हंगामा, BJP पर लगाया आरोप 

    Mon Mar 15 , 2021
    जबलपुर। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश सिंह टिकैत (Rakesh Singh Tikait, National Spokesperson of Bharatiya Kisan Union) सोमवार दोपहर को जिले के सिहोरा में किसान पंचायत को संबोधित करने वाले हैं। लेकिन इससे पले कार्यक्रम स्थल पर लगे पोस्टर फाड़ने को लेकर विवाद हो गया। किसान आंदोलन के समर्थकों और भाकियू नेताओं ने […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved