
जबलपुर। पश्चिम मध्य रेल अंतर्गत भोपाल मण्डल के बरखेड़ा से बुदनी (घाट सेक्शन) के मध्य निर्माणाधीन 26.50 किलोमीटर रेल लाइन तिहरीकरण खंड का निर्माण कार्य प्रगति पर है। बरखेड़ा.बुदनी के बीच नई तीसरी लाइन के निर्माण के लिए अधोसंरचना कार्य एक महत्वपूर्ण कार्य है। भोपाल. इटारसी सेक्शन पर तीसरी लाइन के निर्माण का कार्यों में से हबीबगंज-बरखेड़ा 41.42 किमीए जनवरी 2021 में कमीशन किया गया। बुदनी-इटारसी 25 किमी मार्च 2020 में कमीशन किया गया। यह दोनों खण्ड मैदानी क्षेत्र में आते हैं। बरखेड़ा-बुदनी 26.50 किमी रेल लाइन तिहरीकरण का कार्य भी पूर्णता की ओर है। इस खंड के सभी 13 प्रमुख पुल, लगभग 49 लघु पुल एवं सभी 7 सुरंगें पूरी हो चुकी हैं। 4 सुरंगों में ब्लास्ट लेस ट्रैक (बीएलटी) का कार्य पूरा कर लिया गया है और 3 सुरंगों में कार्य प्रगति पर है। ट्रैक जोडऩे का काम चल रहा है और 11 किमी का काम पूरा हो गया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved