img-fluid

BCCI का सख्त रुख, मोहसिन नकवी को मेल कर कहा- भारत को सौंप दो एशिया कप ट्रॉफी

October 21, 2025

डेस्क। सितंबर 2025 में एशिया कप (Asia Cup) टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था। उस टूर्नामेंट के फाइनल में टीम इंडिया (Team India) ने पाकिस्तान (Pakistan) को करारी मात दी थी। खिताब जीतने के बाद वहां टीम इंडिया ने एशियाई क्रिकेट काउंसिल (Asian Cricket Council) के चीफ और PCB अध्यक्ष मोहसिन नकवी (Mohsin Naqvi) के हाथों ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया था जिसके बाद नकवी ने ट्रॉफी को एशियाई क्रिकेट परिषद के हेडक्वार्टर में रखवा दिया। इसको लेकर मैच के बाद काफी बवाल हुआ था।


अब बीसीसीआई ने कथित तौर पर ACC के प्रमुख मोहसिन नवी को एक ईमेल लिखकर उन्हें भारत को ये ट्रॉफी सौंपने को कहा है। बीसीसीआई ने एसीसी प्रमुख को चेतावनी दी है कि अगर उनकी तरफ से कोई जवाब नहीं आया तो वे इस मामले को ICC तक ले जाएंगे।

एशिया कप फाइनल के बाद एशियन क्रिकेट काउंसिल के चेयरमैन होने के नाते मोहसिन नकवी प्रेजेंटेशन सेरेमनी में आए थे। सेरेमनी के प्रेजेंटर साइमन डूल ने कहा कि भारतीय टीम उनसे अवॉर्ड्स नहीं लेगी। भारतीय टीम ACC के किसी अन्य अधिकारी के हाथों ट्रॉफी लेने को तैयार थी लेकिन नकवी खुद ये ट्रॉफी टीम इंडिया को देना चाहते थे। ऐसे में बिना किसी प्रेजेंटेशन सेरेमनी के उस कार्यक्रम खत्म कर दिया गया था और बाद में नकवी मंच से उतर गए। वे ट्रॉफी और मेडल्स भी अपने साथ ले गए।

Share:

  • राष्ट्रपति भवन के पास लगी आग, दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौजूद

    Tue Oct 21 , 2025
    नई दिल्ली। दिल्ली (Delhi) में राष्ट्रपति भवन (Rashtrapati Bhavan) के गेट नंबर 31 के पास एक इमारत में मंगलवार दोपहर को आग (Fire) लग गई। वहीं आग लगने की सूचना मिलते ही हड़कंप मच गया। आनन-फानन में मौके पर दमकल (Fire Brigade) की पांच गाड़ियां भेजी गईं। दिल्ली अग्निशमन सेवा के अधिकारियों ने इस बारे […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved