खेल

बीसीसीआई का फैसला, चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी के लिए पेश करेगी दावा

 

नई दिल्ली । आईसीसी (ICC) ने हाल ही में ऐलान किया था कि चैंपियंस ट्रॉफी (champions trophy) का आयोजन एक बार फिर किया जाएगा. हालांकि अभी ये साफ नहीं है कि ये चैंपियंस ट्रॉफी (champions trophy) होगी कहां पर, लेकिन इस बीच खबर ये है कि बीसीसीआई (BCCI) ने फैसला किया है कि वो चैंपियंस ट्रॉफी (champions trophy) की मेजबानी के लिए दावा पेश करेगी. ऐसे में हो सकता है कि चैंपियंस ट्रॉफी (champions trophy) भारत (India) में होती हुई नजर आए. चैंपियंस ट्रॉफी (champions trophy) साल 2025 में होनी है. इतना ही नहीं बीसीसीआई (BCCI) ने साल 2031 में होने वाले टी20 विश्व कप (T20 World Cup) और वन डे विश्व कप (One Day World Cup) भी भारत में कराने के लिए दावा पेश करने का फैसला किया है. बताया जाता है कि बीसीसीआई (BCCI) की टॉप काउंसिल की वर्चुअल मीटिंग में इस बात का फैसला लिया गया. ये आपात बैठक बुलाई गई थी. 

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बीसीसीआई के एक अधिकारी ने बताया है कि बीसीसीआई चैंपियंस ट्रॉफी 2025, टी20 विश्व कप 2028 और वन डे विश्व कप 2031 की मेजबानी के लिए दावा पेश किया जाएगा. अधिकारी ने ये भी बताया कि बीसीसीआई के सभी अधिकारी इस बात पर सहमत हैं. अभी वैसे भी साल 2021 का टी20 विश्व कप भारत में होना है. हालांकि कोरोना वायरस के कारण हो सकता है कि इसे कहीं और शिफ्ट कर दिया जाए. इस पर इस महीने के आखिर तक फैसला होने की संभावना है. 


बता दें कि आईसीसी ने पुरुषों की चैंपियंस ट्रॉफी को फिर से शुरू करने का ऐलान किया था. आईसीसी ने अपनी बोर्ड बैठक के बाद घोषणा की थी. साथ ही साथ 2024-2031 के आयोजनों के चक्र में पुरुषों के 50 ओवर के विश्व कप और टी20 विश्व कप दोनों में प्रतिस्पर्धी टीमों की संख्या में विस्तार किया था. 50 ओवर का विश्व कप 2027 और 2031 में 14-टीम, 54-मैचों का हो जाएगा जबकि पुरुषों के टी20 विश्व कप को 20-टीम, 2024, 2026, 2028 और 2030, में 55 मैचों के आयोजन के रूप में विस्तारित किया जाएगा. 2025 और 2029 में आठ टीमों की चैंपियंस ट्रॉफी खेली जाएगी. आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की मेजबानी 2025, 2027, 2029 और 2031 में की जाएगी.

साल 2024 से लेकर 2031 तक का पूरा एफटीपी यहां देखिए 
2024: टी20 विश्व कप
2025: चैंपियंस ट्रॉफी
2025: विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल
2026: टी20 विश्व कप
2027: वनडे विश्व कप 
2027: विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल
2028: टी20 विश्व कप
2029: चैंपियंस ट्रॉफी 
2029: विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल
2030: टी20 विश्व कप
2031: वनडे विश्व कप 
2031: विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल

Share:

Next Post

कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन मजबूती के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी

Tue Jun 22 , 2021
  मुंबई। मंगलवार को शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार (Stock Market Highlights) में मजबूती के साथ कारोबार हो रहा है. आज शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 310.58 प्वाइंट की मजबूती के साथ 52,885.04 के स्तर पर खुला है. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) […]