• img-fluid

    पसीने की बदबू पीछा छुड़ाना चाहते हैं तो आजमाए ये आसान उपाय

  • September 15, 2024

    शरीर की दुर्गन्ध आप को सबके सामने शर्मिंदा कर सकती है। ऐसे बहुत से लोग होते है जिनके तन की बदबू बहुत तीव्र होती है और उस कारन उन्हें काफी परेशानी भी होती है। डॉक्‍टर्स कहते हैं कि पसीने से शरीर में फंगल इन्फेक्शन भी हो सकता है। यूं तो पसीना पूरी तरह गंधरहित होता है, लेकिन जब पसीना त्वचा पर मौजूद बैक्टीरिया से मिलता है तो पसीने से बदबू आना शुरू हो जाती है। पसीने की बदबू (sweat odor) एक ऐसी समस्या है जिससे पीछा छुड़ाना आसान नहीं होता। भले महंगे से महंगे डियोडरेंट और परफ्यूम लगा लें लेकिन यह समस्या बार-बार सिर उठाती है। आज हम आपके लिए लाए हैं कुछ उपाय जिनकी मदद से आप नेचुरल तरीके (natural way) से इस समस्या से छुटकारा पा सकते हैं।

    शहद के पानी से करें स्नान –
    पसीने की बदबू मिटाने के लिए नहाते समय आखिरी में पानी में एक चम्मच शहद डालें और इस पानी से नहा लें। इसके बाद साफ पानी न डालें। इससे भी पसीने की बदबू से राहत मिलती है। परेशान न हों, केवल एक चम्मच पानी को जब बड़ी मात्रा में पानी में मिलाया जाता है तो वह मीठे का कोई इफेक्ट नहीं छोड़ता।

    नींबू घिसें –
    नींबू (Lemon) को काट लें और एक टुकड़ा लेकर उसे अपनी बगल में धीरे-धीरे घिसें। इससे बदबू पैदा करने वाला बैक्टीरिया नष्ट हो जाता है। पहले तो आपको हल्की जलन महसूस हो सकती है लेकिन थोड़ी देर में ही सामन्य लगने लगेगा। हालांकि ध्यान रहे कि अगर आपके बगल में कटा है या कोई और स्किन प्रॉब्लम है तो यह तरीका न अपनाएं।

    बेकिंग सोडा –
    बेकिंग सोडा (Baking soda) के प्रयोग से भी बॉडी ऑडर को रोक सकते हैं। एक चुटकी बेकिंग सोडा लें और बगल में पाउडर की तरह लगा लें। यह पसीने को सोख लेगा। चाहें तो इसे कॉर्न स्टार्च में मिलाकर भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

    सेब का सिरका –
    यह एप्पल साइडर विनेगर (apple cider vinegar) के नाम से ज्यादा जाना जाता है। इसकी कुछ बूंद लेकर एक मग पानी में डालें और उससे अपनी बगल को साफ करें। यह भी बदबू को कंट्रोल करने में मदद करता है।



    व्हीटग्रास जूस –
    बाहर से विभिन्न तरीकों को इस्तेमाल करने के अलावा आप अंदर से खुद की बॉडी को क्लीन रखेंगी तो भी बॉडी ऑडर दूर होगा। इसके लिए दिन में एक बार एक ग्लास व्हीटग्रास जूस (wheatgrass juice) पिएं। साथ ही पानी की मात्रा में बढ़ाएं और तला-भुना, चिकना कम खाएं।

    अन्य तरीके –
    इसके अलावा आप फिटकरी पीसकर उसका पाउडर भी अपनी बगल में दिन में दो बार लगा सकते हैं। इससे लाभ मिलता है। इसी तरह नीम की पत्तियों (neem leaves) को पानी में उबालकर उस पानी से नहाकर या बगल को धोकर भी बॉडी ऑडर से छुटकारा पाया जा सकता है।

    नोट- उपरोक्‍त दी गई जानकारी व सुझाव सामान्‍य जानकारी के उद्देश्‍य के लिए है इन्‍हें किसी प्रोफेशनल डॉक्‍टर की सलाह के रूप में न समझें । कोई भी सवाल या परेंशानी हो तो डॉक्‍टर की सलाह जरूर लें ।

    Share:

    बुझो तो जाने — आज की पहेली

    Sun Sep 15 , 2024
    15 सितंबर 2024 1. गोल है पर गेंद नहीं, पूंछ है पर पशु नहीं। पूंछ पकडक़र खेलें बच्चे, फिर भी मेरे आंसू न निकलते। उत्तर…..गुब्बारा 2. ऊंट की बैठक, हिरन सी तेज चाल। वो कौन सा जानवर जिसके पूंछ न बाल। उत्तर……मेंढक 3. तीन अक्षर का मेरा नाम । उल्टा सीधा एक समान ॥ उत्तर……जहाज
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved