मुंबई। 12 जून को अहमदाबाद में एयर इंडिया विमान (Air India) हादसा हुआ था। उस हादसे में फ्लाइट (Flight Accident) में मौजूद एक शख्स को छोड़कर बाकी सबकी मौत हो गई थी। इस हादसे के बाद एयर इंडिया कंपनी लोगों के निशाने पर आ गई थी। इस हादसे के बाद कई सिलेब्स ने एयर इंडिया में उड़ान भरने से पहले अपने इंस्टाग्राम पर बताया कि वो एयर इंडिया में उड़ान भरने जा रहे हैं और उनके मन में क्या चल रहा है। अब ऐसा ही एक वीडियो एक्टर कंवलजीत सिंह ने पोस्ट किया है। इस वीडियो में कंवलजीत बताते हैं कि वो एयर इंडिया में उड़ान भरने जा रहे हैं और उन्होंने वसीयत बना दी है।
View this post on Instagram
कंवलजीत ने पोस्ट किया वीडियो
कंवलजीत ने ये वीडियो इंस्टाग्राम फीड पर पोस्ट की है। इसके साथ उन्होंने कोई कैप्शन नहीं लिखा है। कंवलजीत वीडियो में कहते हैं, “टू कोलंबो; एयर इंडिया फ्लाइट से…वसीयत बना दी है।”
क्या बोले सोशल मीडिया यूजर्स
कंवलजीत के इस वीडियो पर तमाम लोगों ने कमेंट्स किए हैं। एक यूजर ने कंवलजीत से कहा- सर भगवान आपका भला करे, लेकिन इस तरह से किसी एयरलाइन को बद्दुआ मत दीजिए। वहीं, एक दूसरे यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए कंवलजीत से पूछा कि आपको वकील की जरूरत है क्या? वहीं एक ने कंवलजीत को गुडलक बोला। बहुत से यूजर्स ने वीडियो पर लाफिंग इमोजी बनाकर रिएक्ट किया है।
कंवलजीत के काम की बात करें तो उन्हें आखिरी बार अर्जुन कपूर की फिल्म मेरे हस्बेंड की बीवी में देखा गया था। इस फिल्म में अर्जुन कपूर के साथ रकुलप्रीत कौर और भूमि पेडनेकर नजर आई थीं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved