img-fluid

BRTS टूटा नहीं उसके पहले डिवाइडर और सेंट्रल लाइटिंग के टेंडर बुलवा लिए

May 23, 2025

  • ताबड़तोड़ एक हिस्सा तोडऩे के बाद अब टेंडर-टेंडर का खेल निगम में शुरू, प्रस्तावित फ्लायओवरों के चलते अब जारी किए नए साढ़े ११ करोड़ के टेंडर को भी करना पड़ेगा संशोधित, ड्राइंग-डिजाइन भी बनवा ली

इंदौर। बीआरटीएस पर नगर निगम टेंडर-टेंडर का खेल पिछले कुछ महीनों से खेल रहा है और अभी तक तोडऩे का भी टेंडर मंजूर नहीं हुआ और दूसरी तरफ लुभावनी ड्राइंग-डिजाइन तैयार करने के साथ साढ़े 11 करोड़ रुपए के नए टेंडर भी बुलवा लिए, जिसमें तीन चरणों में बीआरटीएस को हटाने के बाद सेंटर डिवाइडर बनाने और उसके साथ स्ट्रीट लाइट लगाने का काम किया जाना है। आज ही निगम ने तीन चरणों में किए जाने वाले इन कामों का टेंडर जारी किया और उसी के साथ उसमें संशोधन की बात भी उठ खड़ी हुई, क्योंकि लोक निर्माण विभाग द्वारा बीआरटीएस पर नए फ्लायओवरों का निर्माण प्रस्तावित है।

ऐसे में जिन चौराहों पर फ्लायओवर बनेंगे वहां पर सेंटर डिवाइडर के साथ स्ट्रीट लाइट भी नहीं लग सकेगी। इस बारे में निगम के जनकार्य समिति प्रभारी राजेन्द्र राठौर ने भी स्वीकार किया कि फ्लायओवरों में आने वाले हिस्सों को तोडऩा पड़ेगा और उसके लिए टेंडर में संशोधन भी करेंगे। निगम ने आज ही निरंजनपुर चौराहा से एलआईजी और फिर वहां से इंदिरा गांधी चौराहा और तत्पश्चात राजीव गांधी चौराहा तक पूरे बीआरटीएस कॉरिडोर में आरसीसी मीडियम यानी डिवाइडर और स्ट्रीट लाइट के लिए साढ़े 11 करोड़ रुपए के तीन अलग-अलग हिस्सों में टेंडर बुलाए हैं।


दूसरी तरफ हाईकोर्ट आदेश आते ही निगम के कर्णधारों ने फोटो खींचवाने और पब्लिसिटी हांसिल करने के लिए एक हिस्से की रैलिंग रातों रात हटवा दी और उसके बाद बीआरटीएस को तोडऩे का टेंडर जारी किया, लेकिन इस पर भी अभी तक कोई काम शुरू नहीं हुआ है, जिसके चलते बीआरटीएस का एक हिस्सा बंद पड़ा है, तो निरंजनपुर से लेकर सत्यसांई चौराहा तक दो फ्लायओवरों के निर्माण के कारण बीआरटीएस पहले से ही बंद है। अब थोड़े से हिस्से में आई बसें रैलिंग के अंदर चल रही हैं, तो बाकी हिस्से में रैलिंग के बाहर के कारण और यातायात अवरुद्ध हो रहा है। निगम लगातार बीआरटीएस को लेकर टेंडर-टेंडर का खेल ही खेल रहा है और दूसरी तरफ नई ड्राइंग-डिजाइन भी डिवाइडर और स्ट्रीट लाइट की तैयार करवा ली।

Share:

  • अक्षय कुमार की वकील ने परेश रावल को दी कानूनी कार्रवाई की चेतावनी, बोलीं- करोड़ों का हुआ नुकसान

    Fri May 23 , 2025
    डेस्क। बॉलीवुड की सबसे पसंदीदा कॉमेडी फ्रेंचाइजी में से एक ‘हेरा फेरी’ इन दिनों विवादों में घिर चुकी है। इस बार कारण हैं फिल्म के सबसे आइकॉनिक किरदार ‘बाबूराव’ का रोल निभा चुके परेश रावल का फिल्म से अचानक किनारा करना। जहां दर्शक सालों से फिल्म के तीसरे पार्ट का इंतजार कर रहे थे, वहीं […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved