जीवनशैली

पवित्र माघ मास की शुरुआत आज से


इस महीने नदियों में स्नान और दान करने से पापों से मिलती है मुक्ति
आज से पवित्र माघ माह की शुरुआत हो रही है, ज्योतिष शास्त्र में इस महीने को बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है। वहीं हिन्दू धर्म में माघ माह का खास महत्व होता है। माघ माह 29 जनवरी से 27 फरवरी तक रहेगा।


माघ के महीने में कुछ तिथियां बहुत खास मानी जाती है। इस महीने षट्तिला एकादशी और जया एकादशी पड़ रही है वहीं संकष्टी चतुर्थी बड़ी तिल चौथ भी 31 जनवरी को आ रही है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इस पवित्र माह में पूजा-पाठ और दान-पुण्य करने से देवी-देवता प्रसन्न होते हैं और सभी मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं। वहीं माघ माह में कई व्रत और त्योहार आने वाले हैं, जहां एक ओर गुप्त नवरात्रि 12 फरवरी से शुरू हो रही है, वहीं 16 फरवरी को बसंत पंचमी का त्योहार मनाया जाएगा। माघ माह में रोजाना पूजा-पाठ और नदियों में स्नान करना बेहद शुभ माना जाता है, पूजन अर्चन करने से घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है।

Share:

Next Post

अपने लिए इंदौर से 5 करोड़ रुपए बटोरेगी भाजपा

Fri Jan 29 , 2021
5 गुना बढ़ा दिया लक्ष्य… कार्यकर्ता भी भौंचक… 11 फरवरी से शुरू होगा अभियान ग्रामीण क्षेत्र को मात्र 75 लाख रुपए एकत्रित करने का दिया लक्ष्य इन्दौर। पार्टी का खर्चा चलाने के लिए कार्यकर्ताओं और समर्थकों से भाजपा आजीवन सहयोग राशि एकत्रित करती है। गत वर्ष 1 करोड़ रुपए का लक्ष्य था, जिसे अब 5 […]