img-fluid

शिक्षित होना अच्छे कर्मों की गारंटी नहीं… दिल्ली ब्लास्ट पर बोले CM हिमंत बिस्वा सरमा

November 12, 2025

नई दिल्ली: दिल्ली (Delhi) के लाल किले के पास हुए ब्लास्ट (Blast) के मामले पर असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा (Himanta Biswa Sarma) का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि ऐसा कहा जाता था कि एजुकेशन (Education) होने से सब कुछ ठीक हो जाएगा, ऐसा नहीं है. ब्लास्ट में गिरफ्तार डॉक्टरों (Arrest Doctor) की तरफ इशारा करते हुए उन्होंने कहा कि एजुकेटेड होने से ये लोग और ज्यादा बम बनाएंगे. उन्होंने कहा कि अगर मन में खोट है ते पढ़ाई लिखाई करने के बावजूद भी ये लोग खराब काम करेंगे.

गुवाहाटी में पत्रकारों से बात करते हुए सीएम सरमा ने कहा ‘हमें सिखाया गया था कि अगर लोग शिक्षित होंगे, तो कोई उग्रवाद नहीं रहेगा. लेकिन आपने देखा कि शिक्षा उन्हें और खतरनाक बनाती है. डॉक्टर बनना उन्हें और भी खतरनाक बनाता है’. उन्होंने कहा कि एजुकेटेड होने की ये गारंटी नहीं कि वो अच्छा काम ही करेगा. उन्होंने कहा कि अगर कोई शिक्षित है,और अगर उसके इरादे बुरे हैं, तो वह और भी बम बनाएगा. इसलिए शिक्षित होने पर भी वो बुरे काम करेंगे. उन्होंने कहा कि शिक्षित होना अच्छे कर्मों की गारंटी नहीं है.


उन्होंने कहा कि गिरफ्तार किए गए डॉक्टरों में से एक ‘लव जिहाद’ में शामिल था. उन्होंने कहा कि जब वो कॉलेज में पढ़ता था उस समय वो हिंदू महिलाओं को बहला-फुसलाकर मुस्लिम पुरुषों से शादी करवाता था और उनका धर्म परिवर्तन कराता था.उन्होंने कहा कि वो खुद ही बोलता था कि हम हिंदू लड़कियों को फंसाकर मुसलमान लड़के से शादी करा देते हैं और धर्म परिवर्तन करा देते थे. इस तरह का बयान भी डॉक्टर ने दिया है.

सीएम सरमा ने कहा कि जो लोग वंदे मातरम नहीं गा सकते वो लोग कभी भारतीय नहीं हो सकते. उन्होंने कहा ‘अगर आप भारतीय नहीं हो सकते, तो आप भारत माता को कभी अपनी मां नहीं मान सकते. इसलिए, हमें लगातार सतर्क रहने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि अगर हम ढील देंगे, तभी कुछ घटित होगा. हमें पहलगाम और दिल्ली से सीखने की जरूरत है.

Share:

  • हरियाणा महिला आयोग ने क्रिकेटर शेफाली वर्मा को अपना ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया

    Wed Nov 12 , 2025
    चंडीगढ़ । हरियाणा महिला आयोग (Haryana Women Commission) ने क्रिकेटर शेफाली वर्मा (Cricketer Shefali Verma) को अपना ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया (Appointed as its Brand Ambassador) । भारतीय क्रिकेटर शेफाली वर्मा ने संत कबीर कुटीर में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से मुलाकात की। यहां उन्हें 1.5 करोड़ रुपये के कैश अवॉर्ड और ग्रेड-ए प्रमाणपत्र से […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved