img-fluid

बंगाल : दूसरे फेज की वोटिंग से पहले मिले 56 जिंदा बम, पुलिस ने मारा छापा

March 29, 2021

कोलकाता । पश्चिम बंगाल (West Bengal) में विधानसभा चुनावों (Assembly Elections) के लिए वोटिंग शुरू हो गई है. पहले फेज की वोटिंग शनिवार को हुई और अब 1 अप्रैल को दूसरे फेज की वोटिंग होगी. चुनाव के दौरान चुनाव आयोग (Election Commission) ने भारी मात्रा में बम बरामद किए हैं. चुनाव आयोग (Election Commission) की शिकायत पर नरेंद्रपुर पुलिस ने एक घर में छापा मारा, जहां से 56 जिंदा बम बरामद हुए. बाद में इन सभी बमों को डिस्पोज किया गया.

फिलहाल, बॉम्ब स्कवाड ने सभी 56 बमों को डिस्पोज कर दिया है. इस मामले में जांच जारी है और इस मामले में शामिल लोगों को ढूंढा जा रहा है.


दो दिन पहले कोलकाता से मिले थे 26 बम
बंगाल (Bengal) में पहले फेज की वोटिंग से एक दिन पहले ही यानी शुक्रवार को कोलकाता से 26 क्रूड बम बरामद हुए थे. ये बम कोलकाता के बेनीपुकुर से मिले थे, जहां सीआईटी रोड पर स्थित P-85/3 बिल्डिंग के पीछे प्लास्टिक की बनी एक झोपड़ी में कपास के बने छोटे-छोटे बैग में लिपटे 26 क्रूड बम रखे थे.

बंगाल में 8 फेज में वोटिंग, 2 मई को नतीजे
पश्चिम बंगाल (West Bengal) की 294 सीटों के लिए 8 चरणों में वोटिंग होगी. पहले चरण की 30 सीटों के लिए 27 मार्च को वोटिंग हो चुकी है. पहले फेज में बंगाल में 79.79% वोटिंग हुई. बंगाल में फिलहाल तृणमूल कांग्रेस की सरकार है. 2017 में टीएमसी ने यहां 211 सीटें जीती थीं. 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा ने यहां की 42 सीटों में से 18 पर कब्जा किया था. इसलिए इस बार सीधा मुकाबला भाजपा और टीएमसी के बीच दिख रहा है.

Share:

  • वैक्सीन के बाद भी कोरोना वायरस से बचने हर्ड इम्यूनिटी पर शक क्यों

    Mon Mar 29 , 2021
    नई दिल्‍ली। जब कोरोना वायरस (Corona virus) की वैक्सीन (Vaccine) लगाने का अभियान शुरू हुआ था, तब माना जा रहा था कि जल्द ही हर्ड इम्यूनिटी (Herd Immunity) भी हासिल कर ली जाएगी। हालांकि, जब वैक्सीन(Vaccine) आई तो बड़ी संख्या में लोग उसे लेकर आश्वस्त नहीं दिखे। वायरस भी रूप बदलकर डराने लगा और बच्चों […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved