img-fluid

बैतूल : पत्नी के गुटखा खाने से पति नाराज, ब्लेड से काटा खुद का गला

January 16, 2024

बैतूल (betul) । मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के बैतूल में पति-पत्नी (husband wife) के बीच गुटखा (Gutkha) खाने को लेकर हुए मामूली विवाद में पति ने ब्लेड से अपना गला काट लिया. पुलिस ने घायल अवस्था में पति को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. जहां उसका प्राथमिक उपचार के बाद रेफर किया गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की.

यह घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के गौठाना इलाके में रविवार की रात हुई. पत्नी से नाराज पति ने शराब के नशे में अपने ही हाथ से अपना गला काट लिया. बताया जा रहा है कि पत्नी ने पड़ोसी महिला से गुटखा मांगकर खा लिया था जो उसे नागवार गुजरा और उसने घटना को अंजाम दिया.


पत्नी के गुटखा खाने से नाराज हुआ पति
कोतवाली टीआई आशीष सिंह पंवार का कहना है कि डायल 100 से उन्हें जानकारी मिली थी कि मनोज पिता शिवराम राठौर निवासी झल्लार हाल मुकाम गऊठाना में अपनी पत्नी पूजा के साथ 3 वर्षों से रह रहा है और मजदूरी कर अपना घर चलाता है. दोनों का प्रेम विवाह हुआ था लेकिन दोनों के बीच विवाद रहता था.

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की
पत्नी पूजा ने पुलिस को बताया कि उसने गुटखा खाया था. तो पति ने पूछा क्यों खाया तो मैंने जवाब दिया कि दीदी ने लाकर दिया था. इस बात पर वो नाराज हो गए फिर वो शराब पीने चले गए. घर वापस आए और उन्होंने दो थप्पड़ मार दिए. इसके बाद मैं घर से बाहर निकल गई और उन्होंने घर के दरवाजे बंद कर लिया. फिर गले पर ब्लेड मारकर खुद को लहूलुहान कर लिया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Share:

  • देश में हर साल 36 फीसदी बढ़ रहे हैं स्टार्टअप, 47% ऐसे जहां कम से कम एक महिला निदेशक

    Tue Jan 16 , 2024
    नई दिल्ली। स्टार्टअप के लिए भारत दुनियाभर में तीसरा सबसे आर्कषक देश है। शानदार स्टार्टअप इकोसिस्टम के चलते भारत में हर साल 36 फीसदी की दर से स्टार्टअप बढ़ रहे हैं। महाराष्ट्र सबसे आगे है। 2023 में 36 हजार से ज्यादा स्टार्टअप को मान्यता दी गई। उद्योग संवर्धन और आंतरिक व्यापार विभाग (डीपीआईआईटी) के अनुसार, […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved