
भोपाल। राजधानी भोपाल में जिला प्रशासन और नगर निगम की टीम ने अवैध अतिक्रमण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। शासकीय रास्ते एवं राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की भूमि पर आकाश मैरिज गार्डन के जवाहर संभानी एवं श्याम सुंदर गोपलानी द्वारा किए गए अतिक्रमण को रविवार को हटाया गया। अतिक्रमण भूमि का वर्तमान बाजार मूल्य लगभग 5.50 करोड़ रुपये है।
जिला प्रशासन के अनुसार, ग्राम भैंसाखेड़ी , तहसील हुजूर भोपाल स्थित शासकीय रास्ते की भूमि खसरा क्रमांक -242 / 98 के अंश रकबा 0.3040 हेक्टेयर एवं खसरा क्रमांक -97 के अंश रकबा 0.2140 हेक्टेयर पर आकाश मेरिज गार्डन के जवाहर संभानी एवं सनसिटी मेरिज गार्डन के श्याम सुन्दर गोपलानी तथा खसरा क्रमांक -97 के अंश रकबा 0.2140 हेक्टेयर पर श्याम सुन्दर गोपलानी द्वारा कब्जा कर अवैध अतिक्रमण कर लिया गया था। रविवार को जिला प्रशासन और नगर निगम ने पुलिस के सहयोग से इस अवैध अतिक्रमण को हटाकर सरकारी जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया। (एजेंसी, हि.स.)
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved