भोपाल। भोपाल (Bhopal) के आरकेएमपी रेलवे स्टेशन (RKMP Railway Station) के पास स्थित मान सरोवर कॉम्पलेक्स (Mansarovar Complex) के एक बंद इंटीरियर डिजाइन (Interior Design) के ऑफिस में गुरुवार यानी आज सुबह आग (Fire) लग गई। दुकान के अंदर धुआं उठते देख आसपास के दुकानदार पहुंचे और फायर सिस्टम की मदद से आग पर काबू पाया।
बता दें कि रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से कुछ दूर ही मानसरोवर कॉम्पलेक्स है। यही पर आग लगी। मानसरोवर कॉम्प्लेक्स व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल चुग ने बताया, अलार्म बजते ही दुकानदार भागे और फायर सिस्टम से आग को काबू में किया। इससे बड़ा हादसा होने से टल गया। मौके पर फायर बिग्रेड की गाड़ियां भी पहुंची। कॉम्पलेक्स में आग लगने की घटना से इलाके में हड़कंप मच गया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved