img-fluid

भोपाल: शानदार मेजबानी से गदगद हुए जनजातीय भाई–बहन

November 16, 2021

भोपाल। राजधानी भोपाल में आयोजित बिरसा मुण्डा जनजातीय गौरव महासम्मेलन में विभिन्न जिलों से आये 30 हजार से अधिक जनजातीय भाइयों-बहनों को 28 स्थलों पर जनमासे की तरह व्यवस्था करके रुकवाया गया था तथा इन सबको बेहतर तरीके से रूकने के इंतजाम से सब लोग खुश नजर आये और नाच-गाकर अपनी खुशी का इजहार भी किया।

कलेक्टर अविनाश लवानिया ने बताया कि सभी जनजातीय भाईयों को भोपाल से खाने के दो-दो पैकेट और मिठाई देकर घरों के लिये रवाना किया गया। अतिथि रूकवाने के प्रभारी अपर कलेक्टर उमराव सिंह मरावी ने बताया कि आज सभी स्थलों पर पोहा, जलेबी, समोसा, आलूबड़े, चाय, केले का नाश्ता कराया गया और जिला प्रशासन के द्वारा दोपहर में खाने के पैकेट दिये गये। इसके साथ ही कई संस्थाओं ने अपनी ओर से भी खाने के पैकेट दिये। जिला प्रशासन की ओर से मिठाई में बूंदी भी अतिथियों को दी गई।

अपर कलेक्टर मरावी ने बताया कि वो खुद भी जनजातीय समुदाय से आते हैं और उनको भी इतना बेहतर स्वागत देखकर आंखों में आंसू आ गये थे। बहुत से जनजातीय भाइयों ने बताया कि उन्होंने पहली बार समाज के लिये इतना बड़ा कार्यक्रम राजधानी में देखा है और इतनी बड़ी संख्या में जनजातीय समुदाय के लोग एकत्रित हुए हैं। हम सबके लिये यह गौरवान्वित होने का क्षण है।

उन्होंने आगन्तुकों के ठहरने भोजन, पानी, बिस्तर एवं अन्य समस्त व्यवस्था करने वाली संस्थान महर्षि स्कूल रतनपुर, कार्मल कान्वेन्ट रतनपुर, सेम इंस्टी्यटयूट, सेंटपॉल स्कूल, आर.के.डी.एफ. यूनिवर्सिटी, टी.आई.टी ग्रुप, भाभा यूनिवर्सिटी, ओरिएन्ट्ल ग्रुप ऑफ इंस्टीयटयूट, आई.ई.एस इंस्टीटयूट, श्रमोदय विद्यालय बाग मुगलिया, सिस्टेक रातीबड़, लक्ष्मीसदेवी विक्योमल स्कूल, सागर पब्लिक स्कूल, होली फैमिली स्कूल, शास. मॉडल उ.मा. विद्यालय, अभिलाषा कॉलेज, इंटर नेशनल पब्लिक स्कूल, ज्ञान गंगा स्कूल, एल.एन.सी.टी. कॉलेज, सिस्टेक गांधीनगर, महर्षि विद्या मंदिर लाम्बाखेड़ा, अशा. सेंट जॉर्ज स्कूल, रेड रोज स्कूल, अशा. पीपुल्स हायर सेकेण्ड्री स्कूल, आशाराम बापू गुरूकुल स्कूल, क्वी,न मैरी स्कूल के संचालक, निदेशक, प्राचार्य एवं संस्था के समस्त अधिकारी, कर्मचारी, छात्र-छात्राओं, नोडल अधिकारियों का जिला प्रशासन के समस्त नोडल अधिकारी, स्कूल शिक्षकगणों एवं नगर निगम, भोपाल के सभी अधिकारी, कर्मचारियों और मीडिया के साथियों का योगदान देने के लिये जिला-प्रशासन की ओर से कोटि-कोटि आभार एवं सहृदय से धन्यवाद दिया। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

  • देश में अब सूर्यास्त के बाद हो सकेगा पोस्टमार्टम, नए दिशा-निर्देश जारी

    Tue Nov 16 , 2021
    नई दिल्ली। देश (country) में अब सूर्यास्त के बाद भी (even after sunset) शवों का पोस्टमार्टम (Post-mortem of dead bodies ) हो सकेगा। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) ने इस संबंध में नई गाइडलाइन जारी की है। नए दिशा-निर्देश के तहत जिन अस्पतालों के पास रात को पोस्टमार्टम करने की सुविधा है, वो अब […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved