
पटना। बिहार (Bihar) में प्रशांत किशोर (Prashant Kishore) की पार्टी जन सुराज (Jan Suraj) को बड़ा झटका लगा है। दरअसल, बिहार विधानसभा चुनाव से पहले जन सुराज में शामिल होने वाले भोजपुरी गायक (Bhojpuri Singer) रितेश पांडेय (Ritesh Pandey) ने अब पार्टी से इस्तीफा (Resign) दे दिया है। सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर रितेश पांडेय ने एक पोस्ट करते हुए इसकी जानकारी दी है। रितेश पांडेय ने कहा है कि वह लोकतंत्र के इस महापर्व में शामिल हुए, लेकिन परिणाम अनुकूल नहीं रहे। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि मुझे इसका तनिक भी अफसोस नहीं है। बता दें कि बिहार चुनाव में रितेश पांडेय करगहर सीट पर हार का सामना करना पड़ा था।
दरअसल, भोजपुरी सिंगर रितेश पांडेय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट के जरिए अपने इस्तीफे की बात को सार्वनजिक किया। रितेश पांडेय ने एक्स पर अपनी पोस्ट में लिखा, “एक जिम्मेदार भारतीय होने के नाते और अधिकार से मैंने जन सुराज पार्टी के साथ जुड़कर लोकतंत्र के महापर्व में भाग लिया, परिणाम अनुकूल नहीं रहे पर मुझे इसका तनिक भी अफसोस नहीं है। क्योंकि मैंने अपना काम ईमानदारी से किया।”
रितेश पांडेय ने आगे लिखा, “खैर-अब उसी काम के माध्यम से आप सभी का सेवा जारी रखना है, जिससे आप लोगों ने मुझ जैसे एक मामूली किसान परिवार के लड़के को इतना प्यार दुलार और सम्मान देकर यहां तक पहुंचाया और इसमें किसी राजनैतिक दल का सक्रिय सदस्य रहकर काम करना बहुत मुश्किल है, इसलिए आज मैं जन सुराज पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दे रहा हूं। कम शब्दों में अपनी बात को कहने का प्रयास किया है। उम्मीद है आप लोग समझेंगे।”
©2026 Agnibaan , All Rights Reserved