
भोपाल। भोपाल के हमीदिया अस्पताल (Hamidia Hospital) स्थित कमला नेहरू अस्पताल अग्निकांड मामले (Kamala Nehru Hospital fire case) में सबसे बड़ा खुलासा हुआ है. 30 साल से अस्पताल की बिल्डिंग की फायर एनओसी नहीं (Fire NOC) ली गई थी. नगर निगम के बार-बार नोटिस भेजने के बाद भी अस्पताल प्रबंधन (hospital management) ने इस पर ध्यान नहीं दिया. वहां की फायर से जुड़ी व्यवस्थाओं को दुरुस्त नहीं किया गया.
अब हादसे पर सबसे बड़ा सच सामने आया है. अस्पताल की बिल्डिंग जब से बनी तब से फायर एनओसी( Fire NOC) नहीं ली गई. नगर निगम(Nagar Nigam) के बार-बार नोटिस भेजने के बाद भी अस्पताल प्रबंधन नींद से नहीं जागा. इतना ही नहीं NOC के लिए भोपाल CMHO को भी नोटिस भेजा गया था. इसके बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गई.
अभी भी कई अस्पताल स्कूल बिना NOC के चल रहे
राजधानी भोपाल में 750 इमारतें हैं. इन इमारतों में अधिकांश में फायर एनओसी नहीं ली है. जानकारी के अनुसार 750 इमारतों में से सिर्फ 200 संस्थाओं ने ही फायर की NOC ली है, जबकि 150 संस्थाओं ने आवेदन तक नहीं किया है. इसके अलावा 400 संस्थाएं ऐसी हैं जिन्होंने आवेदन तो किया है लेकिन एनओसी अभी तक नहीं ली. यह संस्था फायर एनओसी के नाम पर अपने आवेदन से ही काम चला रहे हैं. शहर में 220 अस्पताल, 180 स्कूल, 240 कमर्शियल भवन, 55 कॉलेज 300 से अधिक रेसिडेंशियल बिल्डिंग हैं. हर बिल्डिंग के लिए हर साल फायर की NOC अनुमति लेना जरूरी है. लेकिन ऐसा हो नहीं रहा है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved