खेल

इस खिलाड़ी पर लगा बड़ा जुर्माना, लाइव मैच में दर्शक के साथ कर दी ये शर्मनाक हरकत


नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी निक किर्गियोस (Nick Kyrgios) मुश्किलों में फंसते हुए दिखाई दे रहे हैं. उन पर बिंबलडन टूर्नामेंट के दौरान बड़ा जुर्माना लगाया गया है. मैच के दौरान निक किर्गियोस ने एक दर्शक के ऊपर थूका था. उन पर टूर्नामेंट का सबसे बड़ा जुर्माना लगाया गया है.

ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी निक किर्गियोस (Nick Kyrgios) पर विंबलडन टेनिस ग्रैंडस्लैम में पहले दौर की जीत के दौरान खेल भावना के विपरीत आचरण करने के लिए 10,000 डॉलर का जुर्माना लगाया गया है. यह टूर्नामेंट में अभी तक घोषित किया गया सबसे बड़ा जुर्माना है. निक किर्गियोस ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है. किर्गियोस ने पहले दौर के मैच के बाद हुई प्रेस कांफ्रेंस में स्वीकार किया था कि उन्होंने परेशान कर रहे दर्शक की ओर थूका था.


गुरूवार को ऑल इंग्लैंड क्लब ने मैच के दौरान लगे जुर्माने की राशि की घोषणा की. किर्गियोस के बाद एलेक्जेंडर रिट्सचार्ड पर 5,000 डॉलर का जुर्माना लगा गया, जो क्वालीफाइंग में पहले दौर के मैच के दौरान उनके खेल भावना के खिलाफ आचरण के लिए लगा था.

सात अन्य खिलाड़ियों पर तीन-तीन हजार डॉलर का जुर्माना लगाया गया जो खेल भावना के विपरीत आचरण या फिर अश्लील शब्द कहने के लिये लगाया गया. कुल पांच महिला खिलाड़ियों पर जुर्माना लगाया जा चुका है. इनमें सबसे बड़ी राशि का जुर्माना दारिया साविले पर पहले दौर में 4,000 डॉलर लगा था जो रैकेट या उपकरण पटकने से संबंधित था.

Share:

Next Post

असम के CM हिमंता बिस्व सरमा ने किया मनीष सिसोदिया पर मानहानि का केस, जानें मामला

Fri Jul 1 , 2022
नई दिल्ली: असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्व सरमा (Himanta Biswa Sarma) ने दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) के खिलाफ आपराधिक मानहानि का मामला दर्ज कराया है. कामरूप रूरल के CJM कोर्ट में ये मामला गुरुवार को दर्ज कराया गया है. बीते 4 जून को मनीष सिसेदिया ने प्रेस कांफ्रेंस करके हिमंता बिस्व सरमा […]