बड़ी खबर व्‍यापार

महंगाई से बड़ी राहत, 115 रुपये सस्ता हो गया LPG सिलेंडर, देखें नए रेट

नई दिल्ली। दिवाली (Diwali) के बाद एलपीजी सिलेंडर के दामों में भारी कटौती की गई है। आज यानी 1 नवंबर से एलपीजी गैस सिलेंडर 115 रुपये सस्ता हो गया है। हालांकि, यह कटौती देश में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर (commercial lpg cylinder) के दामों (LPG latest price) में हुई है। घरेलू सिलेंडर के दामों में पिछले 6 जुलाई के बाद से कोई बदलाव नहीं हुआ है।

IOCL के मुताबिक, आज 1 नवंबर से दिल्ली में इंडेन के 19 किलो के कमर्शियल सिलेंडर के दाम 115.5 रुपये, कोलकाता में 113 रुपये, मुंबई में 115.5 रुपये, चेन्नई में 116.5 रुपये कम में मिलेगा। इससे पहले 1 अक्टूबर को भी इस सिलेंडर के दाम 25 रुपये कम हुए थे। 14.2 किलो वाला घरेलू एलपीजी सिलेंडर (domestic lpg cylinder) पुराने दामों पर ही मिलेगा।


चार महानगरों में कमर्शियल सिलेंडर की नई कीमतें
दिल्ली में इंडेन का 19 किलो का सिलेंडर 1859.5 रुपये की जगह 1744 रुपये में मिलेगा।
कोलकाता में कमर्शियल सिलेंडर 1846 रुपये में मिलेगा। पहले यह 1995.50 रुपये में मिलता था।
वहीं, मुंबई में कमर्शियल सिलेंडर 1844 रुपये की जगह 1696 रुपये में मिलेगा।
चेन्नई में एलपीजी सिलेंडर 1893 रुपये में मिलेगा। इससे पहले 2009.50 रुपये में मिल रहा था।

14.2 किलो वाले सिलेंडर के रेट रुपये में
कोलकाता 1079
दिल्ली 1053
मुंबई 1052.5
चेन्नई 1068.5

हर महीने की पहली तारीख को तय होती है कीमत
बता दें कि देश की गैस कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को गैस सिलेंडरों के दाम तय करती हैं। कमर्शियल एलपीजी गैस का इस्तेमाल अधिकतर होटलों, खाने पीने की दुकानों आदि में होता है। इससे उन्हें दाम में कमी से बड़ी राहत मिलेगी। यह लगातार छठवां महीना है ,जब कमर्शियल गैस के दाम घटे हैं।

Share:

Next Post

Instagram ने दूर की यूजर्स की पेरशानी, अचानक अपने आप सस्पेंड हो रहे थे अकाउंट्स

Tue Nov 1 , 2022
मेनलो पार्क। पॉपुलर सोशल मीडिया (popular social media) प्लेटफॉर्म ‘इंस्टाग्राम’ में आई परेशानी को कंपनी ने दूर कर दिया है। सोमवार को इंस्टाग्राम (Instagram) में आउटेज हो गया था, जिसके दौरान प्लेटफॉर्म के यूजर्स लॉक हो गए थे और ‘अकाउंट सस्पेंड’ (‘Account suspended’) किए जाने की बात कही जा रही थी। खास बात है कि […]