टेक्‍नोलॉजी

Instagram ने दूर की यूजर्स की पेरशानी, अचानक अपने आप सस्पेंड हो रहे थे अकाउंट्स

मेनलो पार्क। पॉपुलर सोशल मीडिया (popular social media) प्लेटफॉर्म ‘इंस्टाग्राम’ में आई परेशानी को कंपनी ने दूर कर दिया है। सोमवार को इंस्टाग्राम (Instagram) में आउटेज हो गया था, जिसके दौरान प्लेटफॉर्म के यूजर्स लॉक हो गए थे और ‘अकाउंट सस्पेंड’ (‘Account suspended’) किए जाने की बात कही जा रही थी। खास बात है कि हाल ही में इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप भी डाउन हो गया था, जहां यूजर्स न ही मैसेज भेज पा रहे थे और न ही हासिल कर पा रहे थे।


कंपनी ने ट्वीट किया, ‘हमने इस बग को दूर कर दिया है। यह दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में यूजर्स को अपने अकाउंट तक पहुंचने में मुश्किल पैदा कर रहा था और फॉलोअर्स की संख्या में अस्थायी रूप से बदलाव हुआ।’ इंस्टाग्राम के प्रमुख एडम मोसेरी (Chief Adam Mosseri) ने भी ट्वीट के जरिए माफी मांगी है।

कई इंस्टाग्राम यूजर्स ने ट्वीट किया था कि एप उनके सस्पेंड किए जा चुके अकाउंट का दोबारा इस्तेमाल करने के लिए ई-मेल आई फोन नंबर मांग रही है। खास बात है कि पूरी दुनिया के यूजर्स इस आउटेज से प्रभावित हुए थे। वहीं, भारत में मेट्रो शहरों में रहने वाले यूजर्स को इस तरह की परेशानी का सामना करना पड़ा था।

कंपनी ने पुष्टि की थी, ‘हमें जानकारी है कि आपको इंस्टाग्राम अकाउंट का इस्तेमाल करने में परेशानी आ रही है। हम इसकी जांच कर रहे हैं और असुविधा के लिए खेद है।’

Share:

Next Post

भारतीय टीम के चयन से नाखुश ये 4 खिलाड़ी, टीम में जगह नहीं मिलने पर दिया ऐसा रिएक्‍शन

Tue Nov 1 , 2022
नई दिल्ली। चेतन शर्मा (Chetan Sharma) की अगुवाई वाली चयन समिति ने आखिरी बार सोमवार 31 अक्टूबर को भारतीय टीम (Indian team) का चयन किया। उन्होंने एक साथ चार सीरीजों के लिए चार अलग-अलग टीमों का ऐलान किया है। करीब दो दर्जन खिलाड़ियों को इन टीमों में मौका मिला है, लेकिन कुछ खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट […]