img-fluid

ट्रंप को बड़ा झटका – Tik Tok पर पाबंदी लगाने के फैसले पर लगी रोक

December 08, 2020

वाशिंगटन। अमेरिका में एक संघीय जज ने चाइनीज कंपनी बाइट डांस के वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म टिक टॉक पर पाबंदी लगाने के ट्रंप प्रशासन के फैसले पर रोक लगा दी है।

अदालत के दस्तावेज में सोमवार को बताया गया, “टिक टॉक ऐप पर प्रतिबंध को प्रभावी होने से रोकने से लिए प्रारम्भिक निषेधज्ञा जारी किया जाता है। इस मेमोरेंडम ओपिनियन के साथ एक ऑर्डर दिया जाएगा। “जज ने कहा कि ट्रम्प प्रशासन ने अपने अधिकार को पार जाकर टिक टॉक को प्रतिबंधित किया तथा इसके कार्य को मनमाना तथा डरावना करार दिया।

उल्लेखनीय है कि ट्रम्प प्रशासन ने चीन सरकार द्वारा अमेरिकी नागरिकों के डाटा की चोरी करने का आरोप लगाते हुए टिकटॉक पर पाबंदी लगाने की घोषणा की थी। अमेरिका में टिकटॉक पर प्रतिबंध 20 सितंबर से प्रभावी होना था, लेकिन बाद में प्रशासन ने कंपनी को अपनी सम्पत्तियों को बेच कर अमेरिका से जाने का आदेश दिया, जिसके कारण इसमें देरी हुयी।

Share:

  • अस्‍थमा मरीजों को सर्दियों में रखना चाहिए ऐसा डाइट प्‍लान, पढ़ें

    Tue Dec 8 , 2020
    इस बार की सर्दी अस्थमा के मरीजों को परेशान कर सकती है। इस मौसम में एक तरफ कोरोना जोरों पर है तो दूसरी तरफ पॉल्यूशन की मार अस्थमा के मरीजों के लिए परेशानी का सबब बन सकती है। सर्दी का मौसम अस्थमा के मरीजों के लिए कई तरह की परेशानी साथ लेकर आता है। इस […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved