img-fluid

Bigg Boss 17: मन्नारा से विवाद के बाद पति विकी के आगे फूट-फूटकर रोई अंकिता

December 03, 2023

नई दिल्ली (New Delhi)। बिग बॉस (Bigg Boss 17) के घर में शुरू से ही मन्नारा चोपड़ा ( Mannara Chopra) और अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) के बीच जमकर विवाद (Fight Again) देखने को मिल रहा है। दोनों ही एक-दूसरे को करारा जवाब देते हुए नजर आते हैं। उनके झगड़ों को लेकर सलमान खान (Salman Khan) भी उनकी क्लास लगा चुके हैं। इसी बीच शो का नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें फिर से अंकिता और मन्नारा के बीच झगड़ा देखने को मिल रहा है। इस बार भी मन्नारा अंकिता को टारगेट करती नजर आईं। इसको लेकर अंकिता फूट-फूटकर रोईं।


मन्नारा के टॉर्चर से परेशान हुईं अंकिता
बिग बॉस का नया प्रोमो सामने आया है। इस प्रोमो में आप देख सकते हैं कि अंकिता मन्नारा से काफी अपसेट हैं। दरअसल, सभी घरवाले गार्डन एरिया में बैठकर बात कर रहे होते हैं और वहां पर अंकिता और मन्नारा भी बैठी होती हैं। ऐसे में अंकिता कुछ कहती है तभी मन्नारा उन्हें जवाब देते हुए कहती हैं कि आप मन-मन में जो कर रही हैं वो मत करिए। यहां से जाइए। इसके बाद अंकिता वहां से उठकर चली जाती हैं।

विकी के सामने फूटकर रोईं अंकिता
मन्नारा की बात सुनने के बाद अंकिता सना से कहती हैं, ‘मैं इस लड़की से थक गई हूं. मुझे तकलीफ होने लगी है. मैं ऐसे लोगों के साथ रह नहीं सकती। इतनी गंदी सोच नहीं है मेरी और मैं सच में ऐसी नहीं हूं।’ इसके बाद अंकिता सीधे अपने पति विकी जैन के पास जाती हैं। अंकिता रोते हुए विकी से कहती हैं कि वो (मन्नारा) कितनी निर्दयी है। कुछ कर, मुझे घर जाना है।

Share:

  • Election Results: प्रचंड बहुमत मिलने के बाद तीन राज्यों में सीएम को लेकर दांव खेल सकती है BJP

    Sun Dec 3 , 2023
    नई दिल्ली (New Delhi)। चुनाव परिणामों (election results) से ये स्पष्ट संकेत सामने आ चुके हैं कि भाजपा (BJP) राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ (Rajasthan, Madhya Pradesh and Chhattisgarh) में अकेले दम पर सरकार बनाने जा रही है। इसी के साथ इन राज्यों में बनने वाले संभावित मुख्यमंत्रियों (potential chief ministers) के नामों पर भी चर्चा […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved