img-fluid

Bigg Boss 19: अशनूर कौर के बाद फिनाले से पहले बाहर हुआ एक और कंटेस्टेंट

November 29, 2025

मुंबई। ‘बिग बॉस 19’ (Bigg Boss 19:) तेजी से अपने फिनाले वीक की ओर बढ़ रहा है। शो को लेकर दर्शकों की एक्साइटमेंट टॉप पर है। जल्द ही इस सीजन को इसके टॉप 5 मिल जाएंगे। ऐसे में घर से दो कंटेस्टेंट के बाहर होने की खबर सामने आ रही है। फिनाले वीक से पहले इन दोनों के बाहर होने पर फैंस काफी शॉक्ड हैं। आइए जानते हैं कौन हैं वो?

दरअसल, ‘बिग बॉस 19’ के फैन पेज BiggBoss24x7 ने ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने लिखा, ‘शहबाज बदेशा ‘बिग बॉस 19′ से बाहर हो चुके हैं।’ शहबाज के आलावा शो से अशनूर कौर के भी बाहर होने की खबर आ रही है। फिलहाल बिग बॉस की तरफ से इस बात को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।
अब घर में बचे ये कंटेस्टेंट



बता दें कि अगर अशनूर कौर और शहबाज बदेशा के बाहर होने की खबर सही है तो अब घर में फरहाना भट्ट, गौरव खन्ना, तान्या मित्तल, अमाल मलिक, आईजी प्रणित मोरे और मालती चाहर बचे हैं। इससे पहले घर से कुनिका सदानंद, मृदुल तिवारी, नीलम गिरी और अभिषेक बजाज के बाहर होने से पहले नतालिया जानोसजेक, नगमा मिराजकर, आवेज दरबार, जीशान कादरी, नेहल चुडासमा और बसीर अली बाहर हो चुके हैं।
वीकेंड का वार पर होगा धमाल

‘बिग बॉस 19’ के इस बार का वीकेंड का वार काफी खास होने वाला है। सलमान खान के शो पर उनकी को-एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित आने वाली हैं। माधुरी शो पर अपनी अपकमिंग वेब सीरीज ‘मिसेज देशपांडे’ के प्रमोशन के लिए आ रही हैं। वीकेंड का वार का नया प्रोमो सामने आ चुका है। इस प्रोमो में माधुरी दीक्षित ‘मिसेज देशपांडे’ के लुक में नजर आ रही हैं। प्रोमो में माधुरी कहती हैं, ‘आपको शो पर आ ही हैं ‘मिसेज देशपांडे’ मिलने आप सभी के फेवरेट चुलबुल पांडे से। साथ में मनाएंगे एक किलर शाम। तो देखना मत भूलिएगा आज का शाम।’

Share:

  • 48 घंटे में दो बाहुबलियों के बीच कैसे फंसा अफगानिस्तान? US ने लिया एक्शन

    Sat Nov 29 , 2025
    डेस्क: अफगानिस्तान (Afghanistan) पिछले 48 घंटों में दो बाहुबलियों अमेरिका (America) और चीन (China) के बीच फंस गया है. अमेरिका में जहां एक तरफ व्हाइट हाउस के पास हुए अटैक (Attack) का संदिग्ध अफगानी नागरिक निकला. वहीं, दूसरी तरफ अफगानी क्षेत्र से ताजाकिस्तान में ड्रोन लॉन्च किया गया. इस अटैक में ताजाकिस्तान में एक सोने […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved