img-fluid

Bigg Boss 19: मीडिया राउंड में क्यों भड़क गईं तान्या मित्तल, राम नाम पर गरमाया माहौल

December 02, 2025

मुंबई। बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19)के मीडिया राउंड में तान्या मित्तल ने काफी सधे हुए जवाब दिए। वह सबको प्यार से राम-राम (Ram Ram) करके ग्रीट कर रही थीं और कॉन्फिडेंस के साथ जवाब दे रही थीं। इस बीच एक और सवाल की शुरुआत में जब तान्या राम-राम बोलीं तो कुछ मीडिया पर्सन्स हंसने लगे। इस पर तान्या को गुस्सा आ गया और उन्होंने दिल की भड़ास निकाल दी। हालांकि मीडिया ने यह क्लैरिफाई किया कि वह उनके राम-राम बोलने पर नहीं बल्कि प्रिडिक्टिबल होने पर हंस रहे हैं।

तान्या पर हंसे रिपोर्टर्स
बिग बॉस 19 में जब अनाउंस हुआ कि घरवालों को मीडिया से मुखातिब होना है तो तान्या काफी खुश थीं। वह बोलती दिखीं कि पहली बार मुंबई की मीडिया से मिलेंगी जो कि उनके लिए आ रही हैं, इस बात से वह काफी खुश हैं। तान्या मित्तल से कई सवाल पूछे गए। वह हर जवाब की शुरुआत में रिपोर्टर का नाम लेकर राम-राम बोल रही थीं। उनके जवाब भी लगभग कॉमन थे हालांकि तान्या में कॉन्फिडेंस दिख रहा था। 4-5 बार सेम पैटर्न रिपीट होने के बाद तान्या ने जैसे ही राम-राम कहा कुछ रिपोर्टर्स हंस पड़े।



तान्या को आ गया गुस्सा

इस पर तान्या ने कहा, मैं अपने रामजी पर बहुत भरोसा करती हूं। वह बोलीं, हमारे यहां जब किसी को ग्रीट करते हैं तो ऐसे ही करते हैं। मैं आपसे रिक्वेस्ट करूंगी कि इस पर ना हंसे थोड़ा से डेकोरम लगेगा यहां का भी। मुझे भी अच्छा लगेगा कि मैं नमस्ते की जगह जयश्री राम बोलती हूं।

तान्या को मिला जवाब

इस पर मीडिया के लोगों ने तान्या को बताया कि वे सब भगवान राम को बहुत मानते हैं। एक जर्नलिस्ट ने तान्या को जवाब दिया, ‘हम सब यहां जितने बैठे हैं, मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम की हम बहुत इज्जत करते हैं। जो आप बोल रही हैं, हम आप पर हंसे थे क्योंकि आप बहुत प्रिडिक्टिबल हो गई हैं तो आप प्लीज गलत नैरेटिव मत सेट कीजिए।’

Share:

  • थाइलैंड BRICS में पूर्ण सदस्यता चाहता है, भारत से मांगी मदद, ट्रंप की धमकियों का कोई असर नहीं

    Tue Dec 2 , 2025
    नई दिल्ली । दक्षिण-पूर्व एशिया (Southeast Asia) की प्रमुख अर्थव्यवस्था (economy) थाइलैंड (Thailand) ने BRICS (ब्राजील, रूस, भारत, चीन, दक्षिण अफ्रीका) समूह में पूर्ण सदस्यता प्राप्त करने की अपनी महत्वाकांक्षा को मजबूत करते हुए भारत से विशेष समर्थन की अपील की है। थाइलैंड के विदेश मंत्रालय (Ministry of External Affairs) ने हाल ही में जारी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved