img-fluid

बिहार में 10 वीं परीक्षा के परिणाम घोषित, 79.88 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण

March 31, 2022


पटना । बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) की 10 वीं (मैट्रिक) के परीक्षा परिणाम (10th Exam Results) गुरुवार को घोषित कर दिए गए (Declared) । इस वर्ष 79.88 प्रतिशत (79.88 percent) परीक्षार्थी (Candidates) उत्तीर्ण हुए (Passed) ।


बिहार के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने परीक्षा परिणाम जारी किया। इस मौके पर शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार और बीएसईबी के अध्यक्ष आनंद किशोर भी उपस्थित रहे।इस वर्ष 79.88 प्रतिशत यानी 12.86 लाख से ज्यादा परीक्षार्थी सफल हुए हैं। इस साल टॉप पांच में आठ परीक्षार्थियों ने अपनी जगह बनाई है। पटेल उच्च विद्यालय की रमायणी राय 500 में 487 अंक लाकर राज्य में सर्वोच्च अंक प्राप्त किया है। इस वर्ष करीब 16.11 लाख परीक्षार्थी मैट्रिक की परीक्षा में शामिल हुए थे।

परीक्षा परिणाम जारी करते हुए शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि देश में बिहार पहला राज्य है जो इस इंटरमीडिएट (12 वीं) और 10 वीं का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। उन्होंने विभाग और बीएसईबी के अधिकारियों, शिक्षकों की तारीफ करते हुए कहा कि इस साल 34 दिनों के अंदर मैट्रिक परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया। राज्य में मैट्रिक की परीक्षा 17 फरवरी से 24 फरवरी के बीच आयोजित की गई थी।

Share:

  • अरब सागर में भारत-फ्रांस की नौसेना ने समुद्री अभ्यास किया

    Thu Mar 31 , 2022
    नई दिल्ली । भारत और फ्रांस की नौसेनाओं (Indo-French Navy) ने अरब सागर (Arabian Sea) में समुद्री अभ्यास (Maritime Exercises) किया (Conducts) । भारतीय और फ्रांसीसी नौसेनाओं के बीच द्विपक्षीय नौसेना अभ्यास का बीसवां अभ्यास है, जो 30 मार्च से 3 अप्रैल तक अरब सागर में आयोजित किया जा रहा है। दोनों नौसेनाओं के बीच […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved