बड़ी खबर

अरब सागर में भारत-फ्रांस की नौसेना ने समुद्री अभ्यास किया


नई दिल्ली । भारत और फ्रांस की नौसेनाओं (Indo-French Navy) ने अरब सागर (Arabian Sea) में समुद्री अभ्यास (Maritime Exercises) किया (Conducts) । भारतीय और फ्रांसीसी नौसेनाओं के बीच द्विपक्षीय नौसेना अभ्यास का बीसवां अभ्यास है, जो 30 मार्च से 3 अप्रैल तक अरब सागर में आयोजित किया जा रहा है।


दोनों नौसेनाओं के बीच द्विपक्षीय नौसेना अभ्यास 1993 में शुरू किया गया था। इस अभ्यास को 2001 में ‘वरुण’ नाम दिया गया था और यह भारत-फ्रांस रणनीतिक द्विपक्षीय संबंधों का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन गया है।

अभ्यास में दोनों नौसेनाओं के जहाज, पनडुब्बियां, समुद्री विमान, लड़ाकू विमान और हेलीकॉप्टर सहित विभिन्न इकाइयां भाग ले रही हैं।
ये इकाइयां समुद्र में अपने परिचालन कौशल को बढ़ाने और सुधारने का प्रयास करेंगी और क्षेत्र में शांति, सुरक्षा और स्थिरता को बढ़ावा देने के लिए अपनी प्रतिबद्धता प्रदर्शित करेंगी।

पिछले कुछ वर्षों में कार्यक्षेत्र में वृद्धि होने के बाद, अभ्यासों की वरुण श्रृंखला दोनों नौसेनाओं को सीखाने के अवसर प्रदान करती रही है।

Share:

Next Post

नवरात्र 2022 में 2 अप्रैल शनिवार को होगी घट स्थापना

Thu Mar 31 , 2022
नई दिल्ली । इस बार चैत्र नवरात्रि (Chaitra Navratri) 2 अप्रैल (April 2) दिन शनिवार से शुरू होकर 11 अप्रैल (April 11) दिन सोमवार तक चलेंगी। इस बार नवरात्रि घटस्थापना (Ghat establishment) का मुहूर्त (Muhurta) 2 अप्रैल 2022 शनिवार को सुबह 6 बजकर 22 मिनट से 8 बजकर 31 मिनट (6.22am to 8.31am) तक रहेगा। […]