img-fluid

Bihar : 8 साल के बच्चे ने थाने पहुंचकर की मां की शिकायत, जानिए क्‍या है पूरा मामला

September 14, 2022

सीतामढ़ी । बिहार (Bihar) के सीतामढ़ी (Sitamarhi) में एक बच्चा (child) अपनी ही मां (mother) की शिकायत (Complaint) लेकर थाने (police station) पहुंच गया. अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया (social media) पर तेजी से वायरल हो रहा है. 8 साल का बच्चा जब मां की शिकायत लेकर मासूम नगर थाने पहुंचा तो थोड़ी देर के लिए पुलिसवाले भी हैरान रह गए.

बच्चे ने रो-रो कर पुलिसवालों को अपनी पिटाई की दास्तान सुनाई. जो बच्चा अपनी मां की शिकायत लेकर थाने पहुंचा था उसका नाम शिवम कुमार है और वो चन्द्रिका मार्केट गली में रहने वाले संदीप गुप्ता का बेटा है. वहीं बच्चे ने अपनी मां का नाम सोनी देवी बताया है.


अपनी मां की शिकायत करने वाला बच्चा शिवम चौथी क्लास का छात्र है. रोते-बिलखते हुए उसकी बातों को सुनकर पुलिसकर्मी भी हैरान हो गए.

बच्चे ने आरोप लगाया कि पुलिस अंकल, मां खाना छीनकर फेंक देती है और उसके कान में घाव है लेकिन फिर भी मम्मी उसे वहीं पर मारती है. बच्चे ने आरोप लगाया कि उसकी मां ना तो खुद खाना बनाती है और ना ही किसी को बनाने देती है.

नगर थाने में शिकायत करने के लिए पहुंचे बच्चे ने बताया कि जब वो अपनी मां सोनी देवी से खाना मांगने गया तो उसकी मां ने उसकी पिटाई कर दी. उसकी मां उसे समय से खाना भी नहीं देती है.

बच्चे की बात सुनकर थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने उसे खाना खिलाया, और कार्रवाई का भरोसा देते हुए प्यार से समझा कर परिजनों को सौंप दिया. इसके बाद बच्चा भी चुपचाप अपने घर लौट गया.

Share:

  • दिल्ली में EOW के सामने पेश होगी जैकलीन फर्नांडिस, मनी लॉन्ड्रिंग मामले में होगी पूछताछ

    Wed Sep 14 , 2022
    नई दिल्ली। बॉलीवुड(Bollywood) की मशहूर अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस (Actress Jacqueline Fernandez) आज दिल्ली पहुंचेंगी। दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की EOW विंग यानी आर्थिक अपराध शाखा आज उनसे सुकेश चंद्रशेखर केस में लंबी पूछताछ कर सकती है। बताया जा रहा है कि अभिनेत्री से पूछताछ के लिए EOW ने सवालों की लंबी फेहरिस्त बना रखी है। […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved