img-fluid

बिहार विधानसभा चुनाव : शुरुआती रुझान में एनडीए को बहुमत

November 14, 2025

नई दिल्ली. शुरुआती रुझान में एनडीए ने बहुमत का आंकड़ा छू लिया है. भाजपा को शुरुआती रुझान में 65 सीटों पर बढ़त मिली है. वहीं जेडीयू 55, आरजेडी 59 और कांग्रेस को मात्र 10 सीटों पर बढ़त मिली है.

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की मतगणना शुरू हो चुकी है. शुरुआती रुझानों में एनडीए को बढ़त मिलती दिख रही है. आज तय हो जाएगा कि बिहार की गद्दी पर कौन बैठने वाला है. एनडीए और महागठबंधन दो छोर पर खड़े हैं और नीतीश-तेजस्वी में कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है. सूबे की 243 सीटों के लिए हुए दो चरणों में पड़े वोटों की गिनती 46 केंद्रों पर हो रही है. नीतीश कुमार ने पूरे जोश-ओ-खरोश के साथ जीत का दम भरा है, तो वहीं तेजस्वी यादव ने भी 18 नवंबर को शपथ लेने का दावा किया है.


एग्जिट पोल में महिलाओं और ओबीसी का समर्थन एनडीए को मिलने की संभावना जताई गई है. एग्जिट पोल के मुताबिक, एनडीए को महिलाओं, ओबीसी और ईबीसी वर्ग का मजबूत समर्थन मिला है. चुनाव नतीजे तय करेंगे कि सत्ता नीतीश की रहेगी या तेजस्वी बिहार के मुस्तकबिल की नई कहानी लिखेंगे.

सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती और इसके बाद EVM की गिनती हो रही है. 243 सीटों में बहुमत के लिए 122 सीटें जरूरी हैं. वोटों की गिनती के मद्देनजर प्रशासन ने सभी जिलों में सुरक्षा के जरूरी इंतजाम किए हैं. चुनाव आयोग भी अपने स्तर पर सभी तरह की तैयारियां कर चुका है.

Share:

  • दिल्ली ब्लास्ट: अल-फलाह ट्रस्ट के संचालक जवाद सिद्दीकी पर शक, 90 करोड़ की धोखाधड़ी कर फरार

    Fri Nov 14 , 2025
    इंदौर . दिल्ली (Delhi ) में हुए कार ब्लास्ट (Car Blast) मामले में अब जांच एजेंसियों को मध्य प्रदेश (MP) के इंदौर जिले के महू (Mhow) से अहम सुराग मिले हैं. इस मामले में अल-फलाह चैरिटेबल ट्रस्ट के संचालक जवाद अहमद सिद्दीकी (Jawad Ahmed Siddiqui) का नाम सामने आया है, जिस पर संदेह गहराता जा […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved