img-fluid

बिहार चुनाव: महागठबंधन 28 अक्टूबर को जारी कर सकता है साझा घोषणापत्र, जानें…

October 24, 2025

पटना. बिहार (Bihar) में विधानसभा चुनाव (assembly elections) के मद्देनजर महागठबंधन (Grand Alliance) ने साझा चुनावी घोषणा पत्र (Manifesto) जारी करने की तैयारी शुरू कर दी है. आरजेडी (RJD) सूत्रों के मुताबिक, साझा घोषणा पत्र पर सभी घटक दलों के बीच सहमति बन चुकी है और यह 28 अक्टूबर को मुख्यमंत्री उम्मीदवार तेजस्वी यादव की मौजूदगी में जारी किया जा सकता है.

किन वादों को मिल सकती है जगह?
घोषणा पत्र में तेजस्वी यादव की हर घर नौकरी और जीविका, संविदा कर्मचारियों से किए वादे, साथ ही उनकी MAA और BETI योजनाओं को प्राथमिकता दी जाएगी. इसके अलावा, कांग्रेस के चुनावी वादों को भी शामिल किया जाएगा. सूत्रों के अनुसार, 200 यूनिट मुफ्त बिजली और 500 रुपये में गैस सिलेंडर जैसी घोषणाएं भी साझा घोषणा पत्र में दिखेंगी.


तेजस्वी यादव जारी करेंगे घोषणापत्र
महागठबंधन के मुख्यमंत्री उम्मीदवार तेजस्वी यादव अन्य घटक दलों के नेताओं की मौजूदगी में इसे जारी करेंगे. गुरुवार को महागठबंधन ने पहले चरण के चुनाव से पहले सीटों के बंटवारे को लेकर मतभेदों के बीच एक साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस मौके पर महागठबंधन ने तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया.

तेजस्वी होंगे महागठबंधन का सीएम फेस
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत ने महागठबंधन की जीत की स्थिति में मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के चेहरे के तौर पर तेजस्वी यादव और मुकेश सहनी के नामों की पुष्टि की. इस घोषणा के साथ ही महागठबंधन ने सभी घटक दलों का एकजुट चेहरा और अपने चुनावी एजेंडे को जनता के सामने पेश कर दिया है.

Share:

  • महागठबंधन के Dy CM फेस वाले फैसले पर भड़की AIMIM, ओवैसी बोले- क्‍या 18% वाला दरी बिछावन मंत्री बनेगा?

    Fri Oct 24 , 2025
    नई दिल्ली । बिहार (Bihar) में विपक्षी महागठबंधन द्वारा राजद नेता और विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) को मुख्यमंत्री और विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के अध्यक्ष मुकेश सहनी (Mukesh Sahni) को उप मुख्यमंत्री (Deputy Chief Minister) का चेहरा बनाए जाने पर असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM ने तंज कसा है और कहा है […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved