img-fluid

बिहार चुनाव : NDA का घोषणा पत्र जारी; बिहार के विकास का कैसा बनाया ब्लू प्रिंट?

October 31, 2025

पटना. राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) ने अपना घोषण पत्र (manifesto) जारी (released) कर दिया है। पटना के एक बड़े होटल में एनडीए के सभी घटक दलों के प्रमुख नेता ने मिलकर ‘संकल्प पत्र 2025’ के नाम से घोषणा पत्र जारी किया। सीएम नीतीश कुमार, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी, चिराग पासवान और सांसद उपेंद्र कुशवाहा की मौजूदगी में जारी किए गए घोषणा पत्र को विकसित बिहार का ब्लू प्रिंट बताया गया। एनडीए की ओर से कहा गया कि अगले पांच साल में एक करोड़ नौकरी, रोजगार देने की बात कही गई।

एनडीए की ओर से उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने आज सामूहिक तौर पर एनडीए का घोषणा पत्र जारी कर दिया गया है। 21वीं सदी में दुनिया में बिहार का क्या महत्व हो सकता है, इसे इस घोषणा पत्र के जरिए बताया गया है। हमलोगों ने युवा, महिला, गरीब, दलित, अतिपिछड़ों पर फोकस किया। हमलोगों ने एक करोड़ से अधिक नौकरी और रोजगार देने का संकल्प लिया है। बिहार के युवा हर कोने में जा सकें। दुनिया में जहां भी बिहार के युवा की जरूरत हो। उसके लिए हमलोग काम करेंगे।


सम्राट चौधरी ने कहा कि महिला रोजगार के लिए महिलाओं को दो लाख तक की सहायता राशि एनडीए सरकार देगी। एक करोड़ महिलाओं को लखपति दीदी बनाने का काम एनडीए सरकार करेगी। हमलोगों की सरकार बनी तो हमलोग मिशन करोड़पति भी शुरू करेंगे। महिलओं को करोड़पति बनाने की दिशा में काम करेंगे। अतिपिछड़ा समाज के कामगार वर्गों को 10 लाख रुपये की सहायता दी जाएगी। सुप्रीम कोर्ट के सेवानिवृत जज की अध्यक्षता में एक आयोग का गठन करेंगे जो अतिपिछड़ा समाज को मुख्य धारा में लाने के लिए काम करने का सुझाव सरकार देने का काम करेगा।

डिप्टी सीएम ने कहा कि देश में किसान सम्मान निधि योजना चलाया जा रहा है। अभी केंद्र सरकार किसानों को छह हजार दे रही है। अब एनडीए सरकार बिहार के किसानों को तीन हजार रुपये देगी। यानी हर साल अब किसानों को नौ हजार रुपये दिए जाएंगे। इसे कर्पूरी ठाकुर किसान सम्मान का नाम दिया गया है।

Share:

  • FBI चीफ ने गर्लफ्रेंड की परफॉर्मेंस के लिए उड़ाया 500 करोड़ का सरकारी जेट

    Fri Oct 31 , 2025
    वाशिंगटन। अमेरिका की फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (FBI ) के निदेशक काश पटेल (Kash Patel) एक नए विवाद में फंस गए हैं. इस बार उन पर सरकारी जेट (Government jet) का इस्तेमाल अपने व्यक्तिगत काम के लिए करने का आरोप लगा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने सरकारी विमान का इस्तेमाल अपनी गर्लफ्रेंड के सिंगिंग कार्यक्रम […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved